विज्ञापन

क्या राहुल-गोयनका विवाद के बाद LSG की टीम में पड़ गई है फूट? तेज गेंदबाज का चढ़ा पारा

Naveen ul Haq Heartfelt Post For KL Rahul After Sanjiv Goenka Outburst: केएल राहुल के साथ हुए विवाद के बाद संजीव गोयनका की चारो तरफ आलोचना हो रही है. लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी अपना रिएक्शन दिया है और राहुल को सपोर्ट किया है. 

क्या राहुल-गोयनका विवाद के बाद LSG की टीम में पड़ गई है फूट? तेज गेंदबाज का चढ़ा पारा

Naveen ul Haq Heartfelt Post For KL Rahul After Sanjiv Goenka Outburst: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला 8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने लखनऊ की टीम को 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. जिसके बाद दर्शक दीर्घा में मौजूद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका टीम के कैप्टन केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़क गए थे. 

इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोयनका बाउंड्री लाइन के पास केएल राहुल को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. इस बीच राहुल शांति से बस गोयनका की बात सुनते हुए नजर आए. 

इस वाक्ये के बाद हर कोई संजीव गोयनका की आलोचना कर रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी अपना रिएक्शन दिया है और राहुल को सपोर्ट किया है. 

24 वर्षीय अफगान तेज गेंदबाज ने केएल राहुल के साथ लखनऊ की जर्सी में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने ब्लैक कलर की हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है. 

बता दें ब्लैक हार्ट इमोजी का इस्तेमाल लोग ​​जीवन में दुःख, उदासी और नीरस पलों को व्यक्त करने के लिए करते हैं. फैंस भी नवीन के इस पोस्ट को गोयनका-राहुल विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. मौजूदा समय में फैंस के साथ-साथ देश और दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर भी गोयनका के असभ्य तरीके से बेहद खफा हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? ये 3 नाम सबसे आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
क्या राहुल-गोयनका विवाद के बाद LSG की टीम में पड़ गई है फूट? तेज गेंदबाज का चढ़ा पारा
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com