विज्ञापन

बाबर आजम नहीं, मोईन खान के बेटे आजम खान ने इस क्रिकेटर को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

Moin Khan son Azam Khan on best batsman in the world cricket, मोईन खान के बेटे आजम खान ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज का चुनाव किया है.

बाबर आजम नहीं, मोईन खान के बेटे आजम खान ने इस क्रिकेटर को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज
Who is best batsman in the world cricket, Azam Khan react on it

Azam Khan on best batsman in the world cricket: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan vs Virat Kohli) ने बेस्ट बल्लेबाज का चुनाव किया है. (Azam Khan - Cricket Player Pakistan)ने अबतक 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 133.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 88 रन बनाए हैं लेकिन दुनिया के क्रिकेट लीग में आजम धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. आजम ने अबतक 173 टी-20 मैच खेले हैं और 3337 रन बनाने में सफल रहे हैं. आजम के नाम टी-20 में एक शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. आजम लगातार टी-20 में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल हैं. 

मोईन खान के बेटे को उम्मीद है कि वो आने वाले समय में पाकिस्तान की टीम में आने में सफल रहेंगे. इस समय आजम दुबई में आईएलटी T20 लीग खेल रहे हैं. ऐसे में जी न्यूज से बात करते हुए आजम ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया. 

इसके अलावा बाबर आजम को लेकर भी आजम ने रिएक्ट किया और कहा कि, पाकिस्तान के लिए बाबर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बाबर भी कोहली की तरह बन रहे हैं लेकिन वहां तक पहुंचने में बाबर को अभी समय लगे है. लेकिन बाबर भी उसी रास्ते पर मौैजूद हैं. 

विराट कोहली ने अबतक 543 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं और कुल 27324     रन बनाने में सफल हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 81 शतक और 141 अर्धशतक दर्ज है. कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 190 रन ही बना सके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: