Image credit- ICC तेंदुलकर vs डॉन ब्रैडमैन, 52 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम!
Image credit- ICC डॉन ब्रैडमैन vs तेंदुलकर
विश्व क्रिकेट में दो ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिसमें महान बल्लेबाज की श्रेणी में सबसे ऊपर रखा जाता है. ये दो खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर हैं
Image credit- ICC डॉन ब्रैडमैन
ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैच खेले और 6996 रन बनाने में सफल रहे.
Image credit- ICC डॉन ब्रैडमैन
ब्रैडमैन ने अपने करियर में 80 पारियां खेली और 99.94 की औसत के साथ रन बनाए.
Image credit- ICC डॉन ब्रैडमैन
ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाने का कमाल किया है.
Image credit- ICC on X डॉन ब्रैडमैन
ब्रैडमैन ने अपने करियर में 13 अर्धशतक जमाए थे.
Image credit-I ICC on X डॉन ब्रैडमैन
अपने टेस्ट करियर में ब्रैडमैन 7 बार डक पर आउट हुए हैं.
Image credit- ICC सचिन तेंदुलकर
सचिन ने अपने करियर के पहले 52 मैच में 3534 रन बनाने में सफल रहे थे.
Image credit- BCCI सचिन तेंदुलकर
सचिन ने अपने 52 टेस्ट मैचों तक 79 पारियों में बल्लेबाजी की और उनका औसत इस दौरान 49.77 रहा था
Image credit- BCCI सचिन तेंदुलकर
अपने करियर के पहले 52 टेस्ट मैचों के दौरान 11 शतक और 17 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे.
Image credit- IANS सचिन तेंदुलकर
सचिन ने पहले 52 टेस्ट मैचों के दौरान केवल 4 बार डक पर आउट हुए थे.
Image credit- IANS सचिन तेंदुलकर
सचिन ने अपने ओवरऑल करियर में कुल 200 मैच खेले और 15921 रन बनाए जिसमें 51 शतक शामिल रहे.
Image credit- IANS सचिन तेंदुलकर
टेस्ट में सचिन का औसत 53.78 का रहा था.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें