शमी और सिराज की लहराती गेंदों के सामने न्यूजीलैंड के टॉप क्रम के बल्लेबाजी असहाय दिखे. और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी.
लाथम ने कहा, “सिराज और शमी शानदार गेंदबाज है. दोनों की लाइन लेंथ बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती है. उन्होंने हमें रन बनाने का मौका नहीं दिया.”
* IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, लाइव TV पर सुनकर शर्मा गए युवा बल्लेबाज
* स्टार गेंदबाज उमेश यादव के साथ दोस्त ने की लाखों की ठगी, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
दूसरे वनडे में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद लाथम ने कहा, “आज का दिन उनके लिए अच्छा था और हमारे लिए खराब था. हम उन पर दबाव बनाने और वापसी करने में सक्षम नहीं थे.”
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, “जब आप 100 रन से कुछ अधिक के स्कोर पर आउट हो जाते है तो चीजें आपके लिए मुश्किल हो जाती है. हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि भारत ने आज जो भी किया वह उनके पक्ष में रहा. हम अगले मैच में चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे.”
उन्होंने कहा कि टीम की असफलता का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों द्वारा साझेदारी नहीं बना पाना रहा.
उन्होंने कहा, “मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने साझेदारी बनाने की कोशिश की और फिर ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने, लेकिन जैसा की मैंने कहा, अगर आप 100 रन के स्कोर के आस-पास आउट हो जायेंगे तो वापसी मुश्किल हो जाती है.”
* IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर हैंडल एक बार फिर हुआ हैक, बदला गया नाम और डिस्प्ले पिक्चर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं