विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

स्टार गेंदबाज उमेश यादव के साथ दोस्त ने की लाखों की ठगी, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

पुलिस अधिकारी ने कहा, “ठाकरे ने एक बंजर इलाके में एक प्लॉट देखा और उमेश यादव को बताया कि वह उन्हें 44 लाख रुपये में यह दिला देगा और उन्होंने भी ठाकरे के खाते में यह राशि जमा कर दी. लेकन ठाकरे ने अपने नाम पर यह प्लॉट खरीद लिया.”

स्टार गेंदबाज उमेश यादव के साथ दोस्त ने की लाखों की ठगी, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
Umesh Yadav
नई दिल्ली:

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav,) से उनके दोस्त और उनके पूर्व मैनेजर ने कथित रूप से 44 लाख रुपए की ठगी की जो महाराष्ट्र के नागपुर में उनके नाम पर एक प्लॉट खरीदने के नाम की गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागपुर निवासी उमेश यादव की शिकायत पर शैलेश ठाकरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. कोराडी निवासी 37 वर्षीय ठाकरे क्रिकेटर उमेश यादव का दोस्त है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि उमेश यादव को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चुने जाने के बाद उन्होंने अपने दोस्त ठाकरे को 15 जुलाई 2014 को अपना मैनेजर नियुक्त किया क्योंकि उस समय वह बेरोजगार था.

अधिकारी ने कहा, ”ठाकरे धीरे धीरे उमेश यादव के विश्वासपात्र हो गए और उन्होंने उमेश यादव के सभी वित्तीय मामले देखना शुरू कर दिया. वह क्रिकेटर के बैंक खाते, आयकर और अन्य वित्तीय मामले देखने लगे.”

उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी नागपुर में जमीन खरीदना चाहता था और इस बारे में ठाकरे से कहा.

उन्होंने कहा, “ठाकरे ने एक बंजर इलाके में एक प्लॉट देखा और उमेश यादव को बताया कि वह उन्हें 44 लाख रुपये में यह दिला देगा और उन्होंने भी ठाकरे के खाते में यह राशि जमा कर दी. लेकन ठाकरे ने अपने नाम पर यह प्लॉट खरीद लिया.”

जब उमेश यादव को धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने ठाकरे से प्लॉट उनके नाम पर ट्रांसफर करने को कहा लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने कहा कि ठाकरे ने यह राशि भी उमेश यादव को लौटाने से मना कर दिया.

अधिकारी ने कहा, “उमेश यादव ने कोराडी में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.”

Video: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क खुले आम गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ते कैमरे में हुए कैद: Report

IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर हैंडल एक बार फिर हुआ हैक, बदला गया नाम और डिस्प्ले पिक्चर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com