सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को उनकी पार्टनर जेड यारब्रॉज (Jade Yarbrough) के साथ लड़ाई करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. ये घटना नूसा में हुई. द डेली टेलीग्राफ द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में, क्लार्क को यारब्रॉज के साथ झगड़ा करते हुए देखा गया, जो उन पर कथित रूप से उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रही थी. धुंधली वीडियो में यारब्रॉज (Michael Clarke Girlfriend) क्लार्क को थप्पड़ मारते दिखा रही हैं. टीवी प्रेजेंटर कार्ल स्टेफनोविक, जो यारब्रॉज की बहन जैस्मिन के साथ रिश्ते में हैं - भी वीडियो में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में दिखाई दे रहे हैं.
इसमें यारब्रॉज को क्लार्क के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के पूर्व कप्तान ने अपनी पूर्व-प्रेमिका पिप एडवर्ड्स (Pip Edwards) के साथ उन्हें धोखा करने से इनकार कर रहे हैं. आखिरकार उन्हें कुछ लोगों ने दूर कर लिया.
Clarke stefanovic video | michael clarke video twitter,karl stefanovic michael clarke video#karlstefanovic #michaelclarkehttps://t.co/r01SGy7lH0 pic.twitter.com/02mq4Limim
— Shaushlya Sahu (@shaushlya) January 19, 2023
क्लार्क ने टेलीग्राफ को बताया, "मैं पूरी तरह से निराश हूं कि मैंने इस स्थिति पर उन लोगों को पहुंचाया है जिन्हें मैं सर्वोच्च सम्मान देता हूं. इस विवाद में मेरी हरकत शर्मनाक और खेदजनक थीं.”
उन्होंने कहा, "मैं टूट गया हूं. मेरी हरकतों के कारण मैंने इस स्थिति में सम्मानित महिलाओं और मेरे साथियों को धकेला है... मैं इसे पूरी तरह से स्वीकारता हूं और केवल मैं ही इस गलती का जिम्मेदार हूं."
गार्जियन ने आगे बताया कि क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर सार्वजनिक उपद्रव का आरोप लगाने के बाद घटना के कारण अधिकारियों ने क्लार्क और यारब्रॉज दोनों पर जुर्माना लगाया गया.
क्वींसलैंड पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव के लिए क्लार्क और यारब्रॉज (Jade Yarbrough) पर जुर्माना लगाया.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "जांच के दौरान किसी अन्य अपराध का पता नहीं चला. कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है, और जांच को अंतिम रूप दे दिया गया है."
क्लार्क (Michael Clarke) वर्तमान में प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए ICC की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं.
Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं