विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

कैफ ने बताया कौन है दिग्गज भारतीय कप्तानों में सर्वश्रेष्ठ, खासियत भी की बयां

मोहम्मद कैफ हाल ही में एक टीवी के कार्यक्रम में पहुंचे, तो उनसे सवाल किया गया कि वह किसे भारतीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं

कैफ ने बताया कौन है दिग्गज भारतीय  कप्तानों में सर्वश्रेष्ठ, खासियत भी की बयां
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ
नई दिल्ली:

हालिया सालों में भारतीय क्रिकेट में इतिहास में एक से बढ़कर एक बड़े कप्तान हुए हैं. इनमें पूर्व दिग्गज कपिल देव, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली सहित कई और भी नाम हैं. कई कप्तानों ने भारतीय क्रिकेट में गजब का असर छोड़ा है. जहां कपिल और धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप खिताब दिलाए, तो वहीं गांगुली और विराट ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि सर्वश्रेष्ठ कौन है. बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से जब इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिया. 

SPECIAL STORY:

गीदड़ भभकी: इन 3 बड़ी वजहों से पाकिस्तान टीम का World Cup 2023 का बायकाट करना लगभग असंभव

एक चैनल से बातीचत में कैफ ने अपने दिनों के कप्तानों में गांगुली का जिक्र करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया. उन्होंने कहा कि मैं गांगुली का नाम लूंगा. मुझे याद है कि सौरव ने मुझसे कहा कि मैं मैदान पर उतरूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. मैं आपके पीछे खड़ा हूं. मैं आपके समर्थन के लिए खड़ा हूं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह एक बड़ा बयान हैं. बतौर युवा अगर आपको सौरव जैसा कप्तान मिलता है, तो भारत के लिए खेलते हुए यह बात आपको बहुत ही प्रोत्साहन देता है. 

अपने समय के दिग्गज फील्डरों में शुमार कैफ ने कहा कि सौरव शानदार थे. कप्तानी का मतलब है कि आपको बेहतर होने की जरुरत है. आपके आगे रहतर नेतृत्व करने, सही खिलाड़ी चुनने और उनका समर्थन करने की जरुरत है. गांगुली ने अपने समय में एक बेहतरीन टीम तैयार की और यह उस दौर के खिलाड़ियों के लंबे चले करियर और उनके आंकड़ों से साफ देखा जा सकता है.

कैफ ने यह भी इंगित किया कि दादा कैसे 2001 के मैच-फिक्सिंग विवाद से आगे बढ़ते हुए टीम को नई ऊंचाई पर ले गए. उन्होंने कहा गांगुली ने साल 2001 में मैच फिक्सिंग विवाद के बाद टीम की कप्तानी संभाली. और वह टीम को बेहतरीन अंदाज में आगे ले गए. सौरव ने सहवाग, जहीर, युवराज, कैफ और हरभजन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. ऐसे में मैं सोचता हूं कि वह एक ऐसे कप्तान रहे, जो टीम को आगे लेकर गए. इस बात में बिल्कुल भी कोई संदेह नहीं है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com