धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video

Dhoni's special message: 7 जुलाई को धोनी ने अपन 42वां बर्थडे मनाया. फैन्स और क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से माही को बर्थडे विश करते नजर आए.

धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video

धोनी ने लूटी महफिल

Dhoni's Birthday Viral video:7 जुलाई को धोनी ने अपन 42वां बर्थडे मनाया. फैन्स और क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से माही को बर्थडे विश करते नजर आए. वहीं, अब बर्थडे के एक दिन बाद धोनी ने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर कर उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनके लिए बर्थडे विश किया था. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर धोनी ने कैप्शन में लिखा, ":आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक .."

NDTV न्यूजरूम में ऐसे मना धोनी का बर्थडे, देखें Video

दरअसल, धोनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें माही ने अपना बर्थडे पालतू जानवरों के साथ मनाया है जिसकी झलक माही ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दिया है. धोनी के फैन्स इस वीडियो को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं.


धोनी द्वारा शेयर किए इस इस वीडियो को देखकर फैन्स बेकाबू हो गए हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि माही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. कभी-कभी ही माही सोशल मीडिया पर कोई वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं. ऐसे में अपने बर्थडे के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करना धोनी के फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.

माही के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय दिग्गजों सहित दुनिया भर के प्रमुख क्रिकेटरों, प्रशंसकों और अन्य लोगों ने भारत के पूर्व कप्तान और करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को उनके 42वें जन्मदिन पर शुक्रवार को बधाई दी थी.  तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, "आप हमेशा अपने हेलीकॉप्टर शॉट्स की तरह ऊंची उड़ान भरें। जन्मदिन की शुभकामनाएं, एमएस (धोनी)"

बता दें कि धोनी अपने धाराप्रवाह हेलीकॉप्टर शॉट और दमदार बल्लेबाजी तथा विकेटकीपिंग के दम पर धोनी ने दो दशकों से अधिक के पेशेवर करियर में भारत और चेन्नई को कई यादगार जीत दिलाई.

--- ये भी पढ़ें ---

* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com