विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2021

आमिर का खुलासा, पीसीबी सीईओ उनसे दो बार मिले, मैं पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार, लेकिन...Video

पहले इस तरह की खबरें आयी थीं कि पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने आमिर से मुलाकात की, लेकिन अब आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ यू-ट्यूब इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि वसीम खान ने उनके साथ दो बार मुलाकात की और मेरे द्वारा उठाए गयी तमाम  बातों से सहमति जतायी

आमिर का खुलासा, पीसीबी सीईओ उनसे दो बार मिले, मैं पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार, लेकिन...Video
मोहम्मद आमिर संन्यास तोड़ने के लिए राजी हैं
  • पीसीबी सीईओ दो बार मुझसे मिले
  • मैं उनकी बात नहीं टाल सकता था
  • मेरे मुद्दों से उन्होंने सहमति जतायी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने खुलासा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के लिए उपलब्ध हैं. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने दिसंबर ने मिस्बाह और वकार यूनुस पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए संन्यास ले लिया था. इसके बाद आमिर एकदम से ही इस खबर के साथ चर्चा में आए थे कि वह सा 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते दिख सकते हैं और तभी से लेकर आमिर चर्चाओं में बने हुए हैं. 

पहले इस तरह की खबरें आयी थीं कि पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने आमिर से मुलाकात की, लेकिन अब आमिर ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ यू-ट्यूब इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि वसीम खान ने उनके साथ दो बार मुलाकात की और मेरे द्वारा उठाए गयी तमाम  बातों से सहमति जतायी. आमिर बोले कि देश से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि वसीम खान मेरे घर आए और मेरे लिए यह सम्मान की बात थी. और अगर भविष्य में बात हुयी और मुद्दे सुलझे, तो मैं पाकिस्तान के लिए फिर से उपलब्ध हूं.  

इस लेफ्टी गेंदबाज ने कहा कि मैं, उमर अकमल और जुनैद खान टैलेंट की वजह से जल्द ही पाकिस्तानी टीम में आ गए थे. लेकिन हमने स्कूली क्रिकेट से राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया. हमने क्लब, स्कूल, जिला अंडर-19, क्षेत्रीय-19 और पाकिस्तान अंडर-19 के लिए खेले. पाकिस्तान अकादमियों के साथ दौरा करने के बाद हम तीनों ने प्रथण श्रेणी क्रिकेट खेली, लेकिन यह जल्द इसलिए लगता है कि क्योंकि यह सफर एक साल में ही हुआ. 

VIDEO: कुछ महीने पहले आईपीएल मिनी ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com