विज्ञापन

कांग्रेस, कुशवाहा के साथ होगा सियासी खेल? बिहार में दही चूड़ा का भोज और शह-मात वाला दांव

बिहार में एक और खबर चर्चा में है. वो खबर है उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से जुड़ी हुई. पिछले दिनों उपेन्द्र कुशवाहा ने लिट्टी चोखा का भोज रखा था जिसमें से उनके तीन विधायक गायब रहे. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से चौथा विधायक उनकी पत्नी ही है.

कांग्रेस, कुशवाहा के साथ होगा सियासी खेल? बिहार में दही चूड़ा का भोज और शह-मात वाला दांव
तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा पार्टी में पहुंचे लालू यादव
  • तेज प्रताप यादव ने अपने दही चूड़ा भोज में लालू यादव और तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं को आमंत्रित किया था.
  • कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित दही चूड़ा भोज में कांग्रेस के सभी छह विधायक अनुपस्थित रहे.
  • बिहार विधानसभा में विधायकों के पाला बदलने से जदयू या बीजेपी की संख्या बढ़ सकती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार में मकर संक्रांति का हफ़्ता चल रहा है और जगह-जगह पर राजनैतिक दही चूड़ा के भोज का आयोजन हो रहा है. पटना से लेकर दिल्ली तक यही ट्रेंड है. राजनीतिक दल अपने दफ्तर में दही चूड़ा का आयोजन कर रहे हैं तो बड़े नेता अपने घरों पर. दिल्ली में 14 तारीख़ को राधामोहन सिंह के यहां दही चूड़ा का भोज हुआ तो 15 तारीख़ को चिराग पासवान पटना में भोज दे रहे हैं और 16 जनवरी को दिल्ली में. मगर अभी तक सबसे चर्चित दही चूड़ा का भोज रहा तेज प्रताप यादव का.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्हें लालू यादव ने अपने घर और पार्टी से बेदखल कर दिया है मगर दही चूड़ा के भोज का न्यौता वो लालू यादव के साथ साथ तेजस्वी को भी दे आए साथ में एनडीए के तमाम नेताओं को भी. तेज प्रताप का दही चूड़ा खाने लालू यादव भी आए और यह अटकलें लगने लगी कि क्या लालू परिवार फिर एक होगा, मगर तेजस्वी ने तेज प्रताप के दही चूड़ा के भोज में ना जाने से इन अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी खबर है कि कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में भी दही चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया और उसमें कांग्रेस के कोई भी विधायक शामिल नहीं हुआ,सभी 6 विधायक इस भोज से गायब रहे.आधिकारिक तौर पर यह कहा गया कि ये सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में व्यस्त थे.मगर बिहार में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कांग्रेस के सभी छह विधायक कहीं जदयू में तो नहीं जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा में एनडीए के 202 विधायकों में बीजेपी के पास 89 और जदयू के पास 85 विधायक हैं. यदि कांग्रेस के 6 विधायक पाला बदलते हैं तो जदयू के पास 91 विधायक हो जाएंगे और वह बड़ी पार्टी हो जाएगी.

बिहार में एक और खबर चर्चा में है. वो खबर है उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से जुड़ी हुई. पिछले दिनों उपेन्द्र कुशवाहा ने लिट्टी चोखा का भोज रखा था जिसमें से उनके तीन विधायक गायब रहे. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से चौथा विधायक उनकी पत्नी ही है. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के तीन विधायक इस बात से नाराज हैं कि कुशवाहा ने अपने बेटे को मंत्री बनवा दिया जो विधायक ही नहीं है. अब उपेन्द्र कुशवाहा की प्राथमिकता अपने बेटे को विधायक बनवाने की है और जिस तरह से उनकी पार्टी में बगावत हुआ है उनका खुद का राज्यसभा में दुबारा चुन कर आना मुश्किल होता जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

उपेन्द्र कुशवाहा का राज्यसभा का कार्यकाल इसी जुलाई में खत्म हो रहा है.पटना में इस बात की खूब चर्चा है कि उपेन्द्र कुशवाहा के तीन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी के पास 92 विधायकों का समर्थन हो जाएगा और वो एक बार फिर बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी.यानी बिहार से सियासत में आने वाले दिनों में आपको शह और मात का खेल देखने को मिलेगा. बिहार की राजनीति में काफी कुछ बदलने वाला है.

यह भी पढ़ें: दही चूड़ा की दावत में बड़के के लिए लालू का लाड़ और तेज प्रताप का 'पापा मेरी जान' वाला फोटो!

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप के 'चूड़ा-दही' भोज की सबसे ज्यादा चर्चा, क्या नीतीश के मंत्रियों के बीच आएंगे लालू यादव?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com