सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्‍वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव के प्रदर्शन को सराहा

सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्‍वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव के प्रदर्शन को सराहा

सचिन तेंदुलकर ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की बल्‍लेबाजी का शानदार बताया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चेतेश्‍वर पुजारा को टीम इंडिया का मूक योद्धा करार दिया
  • निचले क्रम के बल्‍ले से किए गए योगदान को अहम माना
  • बोले, धर्मशाला टेस्‍ट की दूसरी पारी में उमेश ने सर्वश्रेष्‍ठ स्‍पैल किया
मुंबई:

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने हाल में हुई क्रिकेटसीरीज में मुश्किल स्थिति में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया के निचले क्रम की सराहना की है.  उनका मानना है कि टीम के सफल घरेलू सत्र में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को मिलाकर कुल 13 टेस्ट खेले जिसमें से 10 में जीत दर्ज की. सचिन ने कहा, ‘हमारी टीम के लिए सत्र बेजोड़ रहा. चुनौतीपूर्ण लम्हे आए जब मुझे लगता है कि हमारे सातवें, आठवें, नौवें नंबर के बल्लेबाजों ने बड़ा योगदान दिया. ये महत्वपूर्ण लम्हे थे जहां से टेस्ट मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन आपने मैच विरोधी टीम से दूर कर दिया.’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘जब किसी टीम का मजबूत पक्ष यह होता है कि उसके गेंदबाज आपके लिए महत्वपूर्ण रन जुटा सकते हैं, विकेटकीपर आपके लिए शतक जड़ सकता है तो आप मजबूत टीम बन जाते हो.’तेंदुलकर ने कल देर रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इसलिए बेशक पहले छह बल्लेबाज और सात, आठ, नौ नंबर के खिलाड़ी भी योगदान देते हैं.’

विकेटीकपर ऋद्धिमान साहा ने सत्र में तीन शतक जड़े और तेंदुलकर ने उनकी उपलब्धि को ‘शानदार’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण लम्हों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जो टेस्ट मैच और कभी कभी सीरीज का नतीजा तय कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह अंतर था और आप इसे देख सकते हैं.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘जब दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही होती है और एक टीम अचानक आगे बढ़ जाती है तो आप अंतर देख सकते हैं और ऐसा ही हुआ.’ भारत ने घरेलू सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करके की और फिर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया. टीम ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीता और फिर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com