विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

मोहम्मद आमिर संन्यास से वापसी को तैयार, लेकिन पीसीबी के सामने रख दी यह शर्त

पिछले दिनों मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टीम मैनेजमेंट पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिस पर पीसीबी को मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी.

मोहम्मद आमिर संन्यास से वापसी को तैयार, लेकिन पीसीबी के सामने रख दी यह शर्त
पिछले दिनों आमिर ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए संन्यास लिया था.
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संन्यास की घोषणा करने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) फिर से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने के लिए पीसीबी (PCB) के सामने शर्त रख दी है. ध्यान दिला दें कि पिछले दिनों मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टीम मैनेजमेंट पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिस पर पीसीबी को मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी.  उन्होंने इसके बाद मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार युनूस पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया था. और इन दोनों पर दोष मढ़ते हुए मोहम्मद आमिर ने टी20 और वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिाय था. 

सोमवार को आमिर ने ट्वीट किया, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व लिए तभी उपलब्ध रहूंगा, जब यह प्रबंधन हट जाएगा. इसलिए कृपया अपनी कहानी बेचने के लिए फर्जी खबरें फैलाना बंद करें.' आमिर ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम के माहौल में बदलाव की काफी जरूरत है.

आमिर ने कहा कि खिलाड़ियों को खुद के लिए समय और स्वतंत्रता दें. ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल को खत्म करें, यही खिलाड़ी आपके लिए मैच जीतेंगे.' आमिर ने 2019 में सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट लिये है. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में वह 2010 से 2015 तक पांच साल के लिए प्रतिबंधित भी रहे थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com