विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान

कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका होगा.

कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान
भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई में खेला था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुलदीप यादव कर रहे हैं वापसी
उत्तर प्रदेश की टीम के बनाए गए कप्तान
एनसीए में कर रहे हैं ट्रेनिंग
नई दिल्ली:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बुधवार को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. कुलदीप ने बेंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेदमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है. पिछले कुछ दिनों में कुलदीप को घुटने की एक सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. सर्जरी के बाद उनके एनसीए (NCA) में ट्रेनिंग के वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं.  कुलदीप ने आखिरी बार श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम में खेला था. उस  दौरे पर शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान थे और राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर टीम के साथ गए थे. 

यह पढ़ें- कभी मैदान पर एक-दूसरे के 'दुश्मन' हुआ करते थे, आज सचिन ने दी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई

कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका होगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जायेगा.

यह पढ़ें- जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, देखें Video

टीम इस प्रकार है :

कुलदीप यादव :कप्तान:, करन शर्मा उप कप्तान, माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल, ध्रुव सिंह जुरैल्, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, रिशभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com