विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, देखें Video

SA vs IND 1st Test: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2021 एक बार फिर निराश करने वाला रहा. दरअसल कोहली सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए

जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, देखें Video
साल 2021 में कोहली के बल्ले से नहीं निकला शतक

SA vs IND 1st Test: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2021 एक बार फिर निराश करने वाला रहा. दरअसल कोहली सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. यही नहीं इस साल कोहली ने एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं जमाया. 2020 में कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला था. लगातार 2 साल से विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है. बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में कोहली को एंगिडी ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी तो वहीं, अब दूसरी पारी में 21 साल के युवा गेंदबाज जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में किंग कोहली को फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी. 

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत चमकी, रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में हुआ चयन, देखें पूरी टीम

दूसरी पारी में कोहली केवल 18 रन ही बना सके. कोहली को मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने विकेटकीपर के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. इस बार भी कोहली ने वही गलती की और ऑफ स्टंप वाली गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में विकेट के पीछए लपके गए. बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कोहली विकेटकीपर के द्वारा कैच लपके गए हैं. 

मार्को जानसेन का सपना हुआ सच

वहीं 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने कोहली को आउट कर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2018 के साउथ अफ्रीकी दौरे पर जब भारतीय टीम यहां आई थी तो उस दौरान जानसेन ने कोहली को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कराई थी. वहीं, अब 3 साल बाद इंटरनेशनल मैच में जानसेन ने कोहली को आउट कर अपने सपने को सच कर दिया. 2018 में कोहली ने जब प्रैक्टिस सेशन में मार्को जानसेन के खिलाफ बल्लेबाजी की थी तो उनकी प्रतिभा की तारीफ की थी. अब उसी गेंदबाज ने कोहली के शब्दों से मोटीवेट होकर उन्हें साल 2021 की आखिरी पारी में आउट कर उनका शतक जमाने के इरादे पर पारी फेर दिया. सोशल मीडिया पर जानसेन की गेंदबाजी की भरपूर तारीफ हो रही है.

कोहली ने की फिर वही गलती, लगातार 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं Virat, फैन्स भी हैरान

कोहली ने आखिरी शतक 2019 में जमाया था
विराट कोहली के शतक नहीं बना पाने के कारण फैन्स तो निराश हैं ही बल्कि क्रिकेट पंडित भी चौंक से गए हैं. कुछ समय से कोहली का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. विराट ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में जमाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने 70 शतक जमाए हैं. उनके 71वें शतक का इंतजार 2 साल से पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. 

IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com