विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

"कोहली और तुसी बचे हो....." स्टार पाकिस्तानी बॉलर ने विराट-बाबर के लिए कर दिया ऐसा कॉमेंट

पाकिस्तान में लोग PSL का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इंटरस्टिंग वीडियोज़ भी सामने आती रहती हैं.

"कोहली और तुसी बचे हो....." स्टार पाकिस्तानी बॉलर ने विराट-बाबर के लिए कर दिया ऐसा कॉमेंट
स्टार पाकिस्तानी बॉलर ने विराट-बाबर के लिए कर दिया ऐसा कॉमेंट
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में लोग PSL का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इंटरस्टिंग वीडियोज़ भी सामने आती रहती हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आई है जिसमें हारिस रउफ विराट कोहली और बाबर आज़म (Haris Rauf on Virat Kohli & Babar Azam) के लिए ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि " एक तो कोहली बचा है और एक तुसी बचे हो. ये बात वे पंजाबी में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसका मतलब है कि "मुझे कोहली और आपका (बाबर) विकेट लेना है. यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बाबर आज़म भी रउफ की इस बात पर बोलते हैं कि जो आप मुझे नेट्स में आउट करते हो, उसी को मान लो. फिर वहां पर मौजूद हर कोई हंसने लगता है. बैसे भी स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल होती हैं. 

यहां देखें वीडियो:

दो छ्क्के और ट्रोलिंग
बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में हारिस रउफ (Haris Rauf) की गेंद पर विराट कोहली ने लगातार दो छक्के लगाकर पूरा मैच ही पलट दिया था. मैच में पाकिस्तान पूरी तरह से फ्रंटफुट पर था लेकिन विराट कोहली की 53 गेंद में खेली 82 रनों की पारी ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया. हारिस रउफ का ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और भारत ने लगभग हारा हुआ मैच जीत लिया और हारिस रउफ को उनके दो छक्कों के लिए अभी तक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. रउफ के अलावा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते हैं और बाबर भी उन सवालों के मज़ेदार जवाब देते हुए नज़र आते हैं. 

बाबर से पूछा अजीब सवाल
बाबर आज़म प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएं और कोई उल्टा सीधा या तीखा सवाल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. उस पर भी पाकिस्तानी कप्तान कोई मज़ेदार रिप्लाई ना करे, ऐसा भी नहीं हो सकता. तो फिर आपको बता दें कि लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने बाबर आज़म से ऐसा सवाल कर डाला जिस पर बाबर ने मज़ेदार जवाब दिया. इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल पत्रकार ने बाबर से पूछा कि सबसे आप हंस के मिलते हैं और कल गद्दाफी स्टेडियम में शाहीन शाह के साथ मुकाबला है.... इसी बीच बाबर से कहा कि तो रो के मिलिए उनसे...बाबर के इतना कहते ही हॉल में मौजूद हर शख्श ठहाके लगाकर हंसने लगा. बाबर ने भी मस्ती भरे अंदाज़ में हंसकर ही जवाब दिया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: