
- लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड के साथ लूडो खेल रहे हैं केएल राहुल
- इंस्टागाम स्टोरी पर शेयर की तस्वीर
- अथिया के साथ लूडो मुकाबले में केएल राहुल को मिली जीत
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Cronavirus Lockdown) के कारण भारतीय टीम के खिलाफ घर में रहकर परिवार वालों के साथ क्वालीटी समय बिता रहे हैं. बता दें कि भारत में लॉकडाउन 3 मई तक लागू है. कोरोनाकाल के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. कोहली हो या फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सभी सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई नया पोस्ट जरूर शेयर करते हैं. घर में रहकर क्रिकेटर लूडो गेम खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान कोहली (Virat kohli) भी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ लूडो (Ludo) खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब केएल राहुल (KL rahul) अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो गेम खेलते हुए नजर आए हैं. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लूडो की तस्वीर शेयर कर इस बात का खुलासा किया है. राहुल ने तस्वीर शेयर कर यह भी बताया है कि अपने दोस्तों के साथ खेला गया लूडो गेम का मुकाबला वो जीत गए हैं. राहुल के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि दोस्तों में उनकी गर्लफेंड अथिया शेट्टी भी शामिल है.

बता दें कि कुछ दिन पहले केएल राहुल को बर्थडे पर अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया था. बर्थडे विश के दौरान अथिया ने केएल राहुल को अपना कहकर कैप्शन लिखा था. जिसके बाद इस खबर काफी सुर्खियां बटोरी थी. गौरतलब है कि काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कोरोनाकाल से पहले दोनों को एक दूसरे के साथ भी देखा गया था. COVID-19 के कारण आईपीएल (IPL 2020) को भी स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि 29 मार्च से आईपीएल 2020 (IPL) का आगाज होना था. आईपीएल में केएल राहुल (KL rahul) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्य से कोरोनावायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया को तबाह कर दिया है. ऐसे में देश में खेल गतिविधियों को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं