
Kane Williamson Took A Surprising Catch: केन विलियमसन अपनी उम्दा बल्लेबाजी को लेकर तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मगर आज (दो मार्च) दुबई में रवींद्र जडेजा का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए उन्होंने अपने फील्डिंग से सबको दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान यह खूबसूरत पल टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से 46वां ओवर मैट हेनरी डाल रहे थे. हेनरी के इस ओवर की पांचवीं गेंद को जडेजा ने पॉइंट की दिशा में खूबसूरत तरीके से खेला. मगर यहां तैनात केन विलियमसन ने दाईं तरफ एक लंबी छलांग लगाते हुए कैच को पकड़कर उन्हें मायूस कर दिया. जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
बल्लेबाजी के दौरान भारतीय फैंस को रवींद्र जडेजा से आज संकट की घड़ी में एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की. मगर उसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 20 गेदों का सामना किया. इस बीच 80.00 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला.
Breathtaking catch by Kane Williamson brings an end to Jadeja's knock #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/eqFIl8a8sT
— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 2, 2025
46वें ओवर में आउट हुए जडेजा
मैच के दौरान रवींद्र जडेजा भारतीय टीम की तरफ से सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. जिस दौरान जडेजा का विकेट गिरा. उस दौरान टीम का स्कोर 45.5 ओवरों की समाप्ति के बाद सात विकेट के नुकसान पर 223 रन था.
249 रन बनाने में कामयाब हुई है टीम इंडिया
दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर चौथे क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे. जिन्होंने 98 गेंद में 79 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले.
मैट हेनरी ने चटकाए पांच विकेट
विपक्षी टीम की तरफ से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उनके अलावा काइल जैमिसन, विल ओरौर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का दुबई में 'तूफान' पड़ा फीका, जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं