
Shreyas Iyer Registers His Slowest Fifty In ODI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप 'ए' का एक अहम मुकाबला आज (दो मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया को शुरूआती झटकों के बाद श्रेयस अय्यर ने उबारने में अहम योगदान दिया. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 98 गेंदों का सामना किया. इस बीच 80.61 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और दो बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
मैच के दौरान जरुर अय्यर ने उम्दा पारी खेली और टीम इंडिया को संकट की स्थिति से उबारा, लेकिन इस बीच उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. उन्होंने 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो कि वनडे में उनका अबतक का सबसे धीमा अर्धशतक है. आज के मुकाबले से पूर्व उन्होंने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. मगर उन्होंने अब अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ एक नया अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है.
Well played Shreyas Iyer, he is truly an underrated player and never gets the hype he deserves. #INDvsNZ pic.twitter.com/0BhH0zbmrJ
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) March 2, 2025
श्रेयस के बल्ले से 31वीं गेंद पर निकला पहला चौका
मैच के दौरान श्रेयस अय्यर की धीमी बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके बल्ले से पहला चौका 31वीं गेंद पर देखने को मिला. अक्सर मैदान में छक्के-चौकों की बरसात करने वाले अय्यर आज के मुकाबले में केवल चार चौके और दो छक्के ही लगा पाए.
धीमी पारी के बावजूद अय्यर और टीम प्रबंधन है खुश
मैच के दौरान जरुर अय्यर ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. इसके बावजूद टीम प्रबंधन और खुद श्रेयस अय्यर काफी खुश होंगे. क्योंकि एक समय पर टीम इंडिया 6.4 ओवरों में महज 30 रन पर अपने तीन बड़े विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. ऐसी स्थिति में अय्यर ने चौथे क्रम पर आकर ना केवल विकेटों के पतझड़ को रोका, बल्कि पारी को भी अक्षर पटेल के साथ बखूबी संवारा.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, भारत की तरफ से इन 7 दिग्गजों ने खेले हैं सर्वाधिक वनडे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं