यूं तो वनडे इतिहास में कई ऐसे कैच छोड़े गए हैं, जो सामने वाली टीम को बहुत महंगे पड़े, लेकिन एक कैच ऐसा था, जो बहुत ही आसान था, लेकिन अगर यह कहें कि यह सबसे महंगा है, तो गलत नहीं होगा. कारण यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका के हाथों से एक तरह से क्वार्टरफाइऩल मैच ही नहीं छिटका, बल्कि विश्व कप भी फिसल गया. इस बात को कप्तान और बल्लेबाज स्टीव वॉ ने भी कहा था, जिनका कैच शॉर्ट मिडविकेट पर गिब्स ने छोड़ दिया था.
EURO Cup 2021: टीम के डॉक्टर ने बताया भयानक घटने का आँखों देखा हाल, 'एरिक्सन की नब्ज जा रही थी..."
My most enjoyable World Cup https://t.co/ZvafAZlNLd
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 13, 2021
यह साल 1999 विश्व कप में 13 जून का मुकाबला था, जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. जीतने वाली टीम को सेमीफाइऩल का टिकट मिलना था. हर्शल गिब्स के 111 रन से ही दक्षिण अफ्रीका ने 7 ओवर में 271 का स्कोर खड़ा किया था. डेरनल कुलिनन ने भी 50 रन बनाए थे.
My most enjoyable World Cup https://t.co/ZvafAZlNLd
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 13, 2021
फुटबॉलर क्रिस्टियन एरिक्सन के साथ हादसा, मैच के दौरान मैदान पर गिरे, प्रार्थनाओं का दौर जारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 48 और 21 ओवर बाद इतने ही विकेट पर 68 रन था. कप्तान स्टीव वॉ पिच पर थे और जब वह सिर्फ 11 रन पर थे, तो गिब्स ने उनका ऐसा कैच पकड़ लिया जिसे वह शायद सौ में से एक बार ही छोड़े, लेकिन यह एक बार बहुत ही गलत समय पर आया. यहां से स्टीव वॉ ने 110 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मै जिता दिया. जब गिब्स से कैच छूटा, तो वॉ के मुंह से निकला, "यू ड्रॉप्ड या वर्ल्ड कप ब्वाय (तुमने वर्ल्ड कप गंवा दिया)". और स्टीव वॉ ने अपनी 120 रन की नाबाद पारी से अपने वाक्य को सही साबित कर दिखाया. दक्षिण अफ्रीका न केवल मैच हारा, बल्कि उसके साथ से वर्ल्ड कप भी छिटक गया.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं