विज्ञापन

जूनियर विश्व कप हॉकी: भारत की ज़बरदस्त शुरुआत, चिली को 7-0 से रौंद जीत से किया आगाज

Junior Hockey World Cup, India Thrash Chile by 7-0: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर विश्व कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है. पूल बी के अपने पहले मैच में भारत ने चिली को 7-0 से हराया.

जूनियर विश्व कप हॉकी: भारत की ज़बरदस्त शुरुआत, चिली को 7-0 से रौंद जीत से किया आगाज
Junior Hockey World Cup: चिली को 7-0 से रौंद भारत का जीत से आगाज
  • भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर विश्व कप 2025 के पूल बी में चिली को 7-0 से हराकर शानदार शुरुआत की है.
  • रोसन कुजूर ने मैच में दो गोल किए जबकि दिलराज सिंह ने भी दो गोल कर भारत की बढ़त मजबूत की है.
  • अजीत यादव, अनमोल एक्का और रोहित ने भी गोल करके भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Junior Hockey World Cup, India Thrash Chile by 7-0: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर विश्व कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है. पूल बी के अपने पहले मैच में भारत ने चिली को 7-0 से हराया. भारत के लिए रोसन कुजूर (16', 21'), दिलराज सिंह (25', 34'), अजीत यादव (35'), अनमोल एक्का (48'), और रोहित (59') ने गोल किए. पहले क्वार्टर की शुरुआत थोड़ी नर्वस थी. मेहमान टीम ने भारतीय टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने (16वें मिनट) गोल के साथ की.

रोसन कुजूर ने आसानी से यह गोल किया. गोल ने चेन्नई के दर्शकों को रोमांचित कर दिया. रोसन ने 21वें मिनट में फिर से गोल किया. भारतीय टीम का 2-0 की बढ़त के साथ दूसरे क्वार्टर में मैच पर नियंत्रण बन गया. दिलराज सिंह ने 25वें मिनट में एक गोल करके इंडिया को तीसरे क्वार्टर में जाने से पहले 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.

भारत का चौथा गोल 34वें मिनट में आया जब अंकित पाल ने चिली के तीन डिफेंडरों को छकाते हुए दिलराज को सर्कल के अंदर पहुंचाया. दिलराज पहले से ही गोल करने के मूड में थे, उन्होंने तेजी से पीछे मुड़कर गोल करने का एक अच्छा मौका बनाया. अगले ही मिनट में, अजीत यादव ने एक शानदार गोल करते हुए भारत की बढ़त 5-0 कर दी. इसके बाद चिली के पास वापसी का कोई मौका नहीं था.

आखिरी क्वार्टर में अनमोल एक्का ने एक पीसी से गोल (48वें मिनट) किया. भारत ने अपना आखिरी और सातवां गोल 59वें मिनट में किया. इंडिया कोल्ट्स के कैप्टन रोहित ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया. इस गोल के साथ ही भारतीय टीम ने चिली पर 7-0 से बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ भारत की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. विश्व कप के अगले मैचों में फैंस भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। भारत का अगला मैच ओमान से है.

यह भी पढ़ें: Ayush Mhatre: सिर्फ 18 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका, रोहित समेत कई दिग्गज छूटे पीछे 

यह भी पढ़ें: WBBL 2025: जीत के लिए 13 बॉल पर चाहिए थे 3 रन...तभी फिर अंपायर ने कर दिया मैच रद्द, फैसले से मचा बवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com