विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

Babar Azam: स्टार्क, बुमराह या शाहीन नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना मुश्किल, बाबर आजम ने बताया

Babar Azam on Toughest Bowler He Has Ever Faced: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें काफी मुश्किल लगता है.

Babar Azam: स्टार्क, बुमराह या शाहीन नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना मुश्किल, बाबर आजम ने बताया
Babar Azam on Toughest Bowler He Has Ever Faced:

Babar Azam on Toughest Bowler : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. बाबर ने एबी डिविलियर्स को दिए अपने इंटरव्यू में उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. दरअसल, एबी ने इंटरव्यू के दौरान बाबर से ऐसे गेंदबाज का नाम बताने को कहा जिसे खेलना उन्हें मुश्किल लगता है. इस सवाल पर बाबर ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि उन्हें पैट कमिंस की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है.बाबर के जवाब को सुनकर एबी ने भी अपनी सहमती जताई. एबी ने भी कहा कि, कमिंस एक बेहतरीन गेंदबाज हैं.यकीनन वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. बता दें कि बाबर ने जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज का नाम लेकर यकीनन फैन्स को चौंकाया है. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान कमिंस खुद में एक खतरनाक गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है. अपने 62 टेस्ट मैच में अबतक कमिंस ने 269 विकेट चटकाए हैं. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 

कमिंस के वनडे करियर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अबतक 88 मैच में 141 विकेट लिए हैं. टी-20 में उनके नाम 66 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा पैट कमिंस ने टी-20 में 173 विकेट चटका चुके हैं. 

एबी डिविलिर्स के साथ इंटरव्यू में बाबर ने यह भी बताया कि वह अपनी बल्लेबाजी तकनीक को निखारने के लिए विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट जैसे महान क्रिकेटरों से सलाह लेते हैं.बाबर ने कहा, "जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए उनसे बात करता हूं.  क्रिकेट के मैदान से परे, बाबर को अपने ब्रेक के दौरान स्नूकर खेलना पसंद है और उन्होंने साइकिल चलाना भी सीखा है, हालांकि उन्हें यह काफी चुनौतीपूर्ण लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संपर्क सूची में सबसे प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम हैं.  

भविष्य के बारे में बात करते हुए, बाबर ने अपने सपनों और लक्ष्यों के बारे में बात की, और वर्तमान में जीने पर अपना ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं बस दिन-प्रतिदिन के बारे में ही सोच रहा हूं.. मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि आगे क्या होगा, मैं कहां जा रहा हूं.. मैं बस अपना खेल खेल रहा हूं और हर बार इसका आनंद ले रहा हूं. मुझे बस क्रिकेट खेलना पसंद है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com