Dhoni Jadeja Viral: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs DC IPL) ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. अब प्वाइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे नंबर पर मौजूद है. बता दें कि इस मैच में सीएसके (CSK) ने पहले बल्लेबाजी की थी और 223 रन बनाए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. वॉर्नर (David Warner) ने दिल्ली की ओर से 86 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरी ओर सीएसके की ओर से कॉनवे और ऋतुराज ने शानदार बैटिंग की और दोनों ने अर्धशतक ठोककर टीम के स्कोर को 223 रन पर ले जाने में सफल रहे. बता दें कि इस मैच में सीएसके ऑलराउंडर जडेजा गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए. जडेजा ने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट हासिल कर पाए.
IPL में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
मैच के दौरान धोनी (MS Dhoni) विकेट के पीछे से जडेजा (Ravindra Jadeja) को कई बातें समझाते भी नजर आए थे, लेकिन जडेजा रणनीति पर खड़े नहीं उतर पाए और उनके खिलाफ खासकर डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. यही कारण था कि मैच के बाद जब सीएसके को जीत मिली तो सबसे पहले धोनी ने जडेजा से बात की और काफी देर कर उन्हें कुछ समझाते हुए भी नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है जिसमें धोनी मैच जीतने के बाद सर रवींद्र जडेजा के साथ देर तक बात करते हुए दिखे थे. बातचीत में जडेजा भी अपनी बात धोनी के सामने रखते हुए नजर आए थे. धोनी और जडेजा के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— A (@cricketvf) May 20, 2023
वैसे, बता दें कि बातचीत के दौरान धोनी की बातों को जडेजा कान खड़े करके सुने जा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि माही की हर एक सलाह को जडेजा अपने अंदर उतारना चाह रहे थे. वहीं, मैच जीतने के बीद सीएसके अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. प्लेऑफ में क्वालीफायर 1 में सीएसके का सामना गुजरात से होगा. आईपीएल 2023 का पहला मैच भी सीएसके और गुजरात के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात को जीत मिली थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं