IPL में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

David Warner IPL Record: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम 7 आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

IPL में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

वॉर्नर ने रचा इतिहास

David Warner: भले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए यह सीजन बेहद ही खराब रहा और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है. वॉर्नर सीजन के आखिरी मैच में सीएसके के खिलाफ 58 गेंद पर 86 रन बनानें में सफल रहे. इस दौरान वॉर्नर ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, इस सीजन वॉर्नर ने 500 रन भी पूरे किए. आईपीएल 2023 में वॉर्नर ने 14 मैच में कुल 516 रन बनाए. ऐसा कर वॉर्नर ने एक इतिहास भी रच दिया. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 7 आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

क्रिकेट के 'बाजीगर' रिंकू सिंह के तूफान को देख खुद को रोक नहीं पाए गंभीर, ट्वीट ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

वॉर्नर ने पहली बार 2014 में 500 से अधिक रन बनाए थे. इसके अलावा साल 2015, 2016, 2017, 2019 और 2020 में वॉर्नर ने सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद 2021 में वॉर्नर के लिए अच्छा नहीं रहा था. वहीं, 2022 में वॉर्नर ने आईपीएल में 432 रन बनाए थे. साल 2020 के बाद पहली बार वॉर्नर ने आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. बता दें कि किंग कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 6 बार एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. 

IPl सीज़न में सबसे अधिक बार 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजो


1 – डेविड वार्नर – 7 दफा (2014,2015,2016,2017,2019,2020,2023)

2 – विराट कोहली – 6 दफा (2011,2013,2015,2016,2018,2023)

3 - शिखर धवन - 5 दफा (2012,2016,2019,2020,2021)

4 - केएल राहुल - 5 दफा (2018,2019,2020,2021,2022)

दिल्ली को हराकर सीएसके प्लेऑफ में
चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. चेन्नई ने तीन विकेट पर 223 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को नौ विकेट पर 146 रन पर रोक दिया. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 58 गेंद में 86 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विक्रट जबकि मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिये

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com