
Ishan Kishan Batting for Sunrisers Hyderabad Intra-squad match IPL 2025: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर खेलते हुए दो आक्रामक पारियां खेलीं. ईशान ने पहली पारी में 23 गेंदों में 64 रन और दूसरी में 30 गेंदों में 73 रन बनाए. इस मैत का वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें ईशान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी शॉछ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Warming up in style 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 16, 2025
Ishan Kishan | #PlayWithFire pic.twitter.com/sNRWyi5Qnq
SRH में नया जोश भरने को ईशान किशन तैयार
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने आगामी सीजन के लिए कई बदलाव किए हैं और ईशान किशन जैसे दमदार खिलाड़ी को शामिल किया है. उन्हें पिछले साल हुए ग्रैंड ऑक्शन में SRH ने 11-25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
IPL में ईशान किशन का MI से SRH तक का सफर
ईशान किशन पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से 105 पारियों में 16 अर्धशतकों के साथ 2644 रन बनाए हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पावरप्ले में टीम के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रही है. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2025 के सीजन से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद SRH ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
SRH की बैटिंग लाइनअप हुई बेहद मजबूत
पिछले सीजन में SRH के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने दमदार पारियां खेली थीं. अब ईशान किशन की मौजूदगी से टीम को और ज्यादा पावर-हिटिंग का फायदा मिलेगा. उम्मीद है कि वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए SRH के लिए अहम योगदान देंगे. सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी. यह मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और यह आईपीएल के पहले डबल-हेडर मुकाबलों में से एक होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं