
- लॉर्ड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की दूसरी पारी में गलत शॉट के कारण आउट होना पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को खास पसंद नहीं आया.
- इरफान पठान ने यशस्वी को सलाह दी कि वह ऐसे शॉट खेलने से बचें जो ऑफ स्टंप के बाहर हों और जोखिम भरे हों.
- इरफान पठान को उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेगी और मैनचेस्टर में होने वाले मैच में वापसी करेगी.
Irfan Pathan, India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में जिस तरह से आउट हुए. उसे देख देश के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान कुछ खास खुश नहीं हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने युवा खिलाड़ी को खास हिदायत दी है. उनका कहना है, 'ओवर ऑल ये रन तो बनने चाहिए थे. बिल्कुल बनने चाहिए थे. यशस्वी जायसवाल भी पीछे मुड़कर देखेंगे जो शॉट उन्होंने लगाया. यार ड्रेसिंग रूम में अगर आप होंगे ना... आप उनके बड़े भाई की तरह सोचते तो उनके कान पकड़ते. उनसे कहेंगे यार वो शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी. गेंद ऑफ स्टंप के बहुत बाहर थी. आप उसे छोड़ सकते थे.'
जोफ्रा आर्चर के जाल में फंसे यशस्वी जायसवाल
जारी सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रहे यशस्वी जायसवाल लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. पहली पारी में महज 13 रन बनाकर आउट होने वाले जायसवाल से दूसरी पारी में लोगों को काफी उम्मीद थी. मगर यहां भी वह एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन चलते बने. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का दूसरा ओवर लेकर मैदान में आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उन्होंने पुल करने का प्रयास किया था. मगर गेंद विकेट के पीछे हवा में उछल गई. जहां जेमी स्मिथ ने कोई गलती नहीं की. जिसके बाद युवा बल्लेबाज को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
भारतीय टीम में वापसी करने का दम
हालांकि, लॉर्ड्स में मिली शिकस्त से इरफान पठान कुछ खास निराश नहीं हैं. उनको उम्मीद है कि शेष बचे मुकाबलों में भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन करते हुए वापसी करने में सक्षम है. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर ने एक बदलाव की भी गुंजाइश जताई है. उनका मानना है कि करुण नायर अबतक कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. वहीं इंग्लैंड में बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने लोगों का दिल जीता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट साईं सुदर्शन को मौका दे सकती है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के पीछे किसका हाथ? BCCI उपाध्यक्ष ने बताई एक-एक बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं