विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

आईपीएल से खिलाड़ियों को तनावमुक्त होने में मदद मिलेगी : विराट कोहली

आईपीएल से खिलाड़ियों को तनावमुक्त होने में मदद मिलेगी : विराट कोहली
मुंबई:

आलोचक भले ही कहें कि आईपीएल व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ा रहा है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट से उन्हें तनावमुक्त होने और खुद आनंद उठाने में मदद मिलेगी।

कोहली ने टीम की जर्सी लॉन्च होने के मौके पर कहा, हम जितना ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे, उतना ही आईपीएल के लिए बेहतर होगा। आईपीएल में खिलाड़ी काफी आनंद ले सकते हैं। हर कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आकर इसमें रिलैक्स रहता है। माहौल बहुत अच्छा होता है और हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

हाल में समाप्त टी-20 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले कोहली ने कहा कि वह इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाने का लक्ष्य बनाए हैं।

उन्होंने कहा, इस बार हम कुछ और कदम आगे बढ़ाने की उम्मीद करेंगे और ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे। हमने टीम कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-7, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Virat Kohli, Indian Premier League, IPL-7, RCB, Royal Challengers Bangalore