विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

IPL Auction:टी20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर है यह बॉलर लेकिन किसी टीम ने नहीं खरीदा

IPL Auction:टी20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर है यह बॉलर लेकिन किसी टीम ने नहीं खरीदा
आश्‍चर्यजनक रूप से इमरान ताहिर में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: वनडे और टी20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज टॉप पर है. हाल ही में न्‍यूजीलैड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टी20 मुकाबले में लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पांच विकेट झटककर शानदार फॉर्म में होने का संकेत दिया था. शॉर्टर फॉर्मेट में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज होने के कारण उम्‍मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्‍तान में जन्‍मे इस दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर को आईपीएल की नीलामी में हाथों हाथ लिया जाएगा, लेकिन हुआ इसका उलटा. सोमवारको आईपीएल की 10वें संस्‍करण के लिए हुई नीलामी में इमरान ताहिर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है. हालांकि पहले चरण में ताहिर की बोली लगी थी लेकिन उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. दूसरे चरण में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई.

इमरान ताहिर का इस तरह बिना बिके रह जाना एक तरह से आईपीएल नीलामी की सबसे चौंकाने वाली बात रही. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, "इमरान ताहिर का न बिकना सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर है. यह कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा.' वैसे ताहिर के अलावा कुछ अन्‍य स्‍थापित क्रिकेटरों में भी आईपीएल टीमों ने रुचि नहीं दिखाई. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, बेहतरीन हरफनमौला इरफान पठान, बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी के लिए भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. इस सूची में बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, कोलिन मुनरो, जेम्स निशााम, और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉने बेयरस्‍टॉ भी शामिल हैं. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र को फाइनल में जीत दिलाने वाले युवा विराट सिंह को भी अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला है. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-10, नीलामी, इमरान ताहिर, रैंकिंग में नंबर वन, दक्षिण अफ्रीका, IPL-10, Auction, Imran Tahir, Number One In Ranking