IPL 2026 Auction Highlights: भारतीय अन्कैप्ड खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी, नहीं बिके ये बड़े नाम आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में हुआ मिनी ऑक्शन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यादगार दिन रहा. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. विदेशी खिलाड़ियों में कैमरून ग्रीन सबसे महंगे रहे. ग्रीन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कोलकाता ने इसके अलावा मथीशा पथिराना के लिए भी 18 करोड़ दिए और मुस्तफिजुर रहमान के लिए 9.20 करोड़ खर्च किए. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए पैसा बहाया. प्रशांत वीर 12 करोड़ 40 लाख में बिके और कार्तिक शर्मा भी इतनी ही रकम हासिल करने में सफल रहे. दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स में गए. गेराल्ड कोएट्जी, डेरेल मिशेल, अल्जारी जोसेफ, यश धुल्ल, केएस भरत, दीपक हुड्डा जैसे बड़े नामों को कोई खरीददार नहीं मिला है.
कश्मीर के आकिब डार (डीसी, 8.40 करोड़ रुपये), मुकुल चौधरी (एलएसजी, 2.60 करोड़ रुपये), और नमन तिवारी (एलएसजी, 1 करोड़ रुपये) अन्य अनकैप्ड करोड़पति रहे. अंतर्राष्ट्रीय सितारे कैमरून ग्रीन (केकेआर, 25.20 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (केकेआर, 18 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (आरआर, 7.20 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (आरसीबी, 7 करोड़ रुपये) ने भी बड़ी डील हासिल की है. आज कुल 369 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और लियाम लिविंगस्टोन जैसे शीर्ष नाम अनसोल्ड रह गए हैं.
यह पारी बनी कार्तिक शर्मा के लिए टर्निंग प्वाइंट
कौन है प्रशांत वीर जो बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
कौन है बारामुला के डेल स्टेन आकिब दार?
IPL 2026 Auction Highlights, straight from Abu Dhabi, UAE:
IPL Auction Live: सभी टीमों का स्क्वाड पूरा
इस मिनी ऑक्शन में टेबल पर 77 खिलाड़ी थे और 215 करोड़ खर्च किए गए. सभी टीमों का स्क्वाड पूरा हुआ है. आज का दिन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए खास रहेगा. जबकि कैमरून ग्रीन पर भी 25 करोड़ 20 लाख खर्च किए गए हैं.
IPL Auction Live: काइल जैमीसन दिल्ली में गए
इस नीलामी में आखिरी खिलाड़ी. दिल्ली कैपिटल्स ने काइल जैमीसन को खरीदा. काइल जैमिसन को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया.
IPL Auction Live: विहान मल्होत्रा आरसीबी में गए
भारत अंडर-19 ऑलराउंडर अंबरीश 30 लाख में अनसोल्ड रहे.
भारत के एक अंडर-19 खिलाड़ी विहान मल्होत्रा, 30 लाख बेस प्राइस, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख में खरीदा.
IPL Auction Live: ल्यूक वुड 75 लाख में गुजरात में गए
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड 75 लाख में गुजरात टाइटंस में गए. ऑस्ट्रेलिया के विल सदरलैंड अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: पृथ्वु राज गुजरात में
पृथ्वु राज 30 लाख में गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुजरात ने बोली लगाई और उसे बेस प्राइस पर हासिल किया.
IPL Auction Live: विक्की ओस्टवाल आरसीबी में गए
विक्की ओस्टवाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में गए. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के स्टार विक्की ओस्तवाल को उनकी बेस प्राइस 30 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है.
IPL Auction Live: राजस्थान ने कुलदीप सेन को खरीदा
राजस्थान ने कुलदीप सेन को खरीदा. कुलदीप को उनके बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा गया है.
IPL Auction Live: एडम मिल्ने राजस्थान गए
एडम मिल्ने पर बोली लग रही है. दिल्ली ने दिलचस्पी दिखाई. एडम मिल्ने को 2 करोड़ 40 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
IPL Auction Live: टॉम बैंटन गुजरात में गए
टॉम बैंटन गुजरात में गए. उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा गया.
IPL Auction Live: सनवीर सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: सनवीर सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: जैक फॉल्क्स चेन्नई में गए
जैक फॉल्क्स चेन्नई में गए. बेस प्राइस 75 लाख में खरीदे गए.
IPL Auction Live: जेमी स्मिथ अनसोल्ड रहे
जेमी स्मिथ अनसोल्ड रहे. तीसरी बार अनसोल्ड रहे. स्पेंसर जॉनसन भी अनसोल्ड रहे तीसरी बार.
IPL Auction Live: दीपक हुड्डा अनसोल्ड रहे
दीपक हुड्डा तीसरी बार अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: दिल्ली कैपिटल्स में गए पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स में गए पृथ्वी शॉ. 75 लाख में खरीदा है उन्हें. आखिरी राउंड में बिके हैं.
IPL Auction Live: स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे
स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे. उनसे पहले सीवी मिलंद भी अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: जैक एडवर्ड्स 3 करोड़ में SRH में गए
जैक एडवर्ड्स पर बोली लग रही है. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. उन पर बोली 1.60 करोड़ पहुंच चुकी है. चेन्नई और हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर चल रहा है. चेन्नई के पर्स में 3.15 करोड़ हैं. हैदराबाद के पर्स में 8.45 करोड़ हैं. जैक एडवर्ड्स 3 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद में गए हैं.
IPL Auction Live: ब्रिजेश शर्मा राजस्थान गए
ब्रिजेश शर्मा राजस्थान गए. बेस प्राइस में खरीदे गए.
IPL Auction Live: मैकनील नोरोन्हा अनसोल्ड
मैकनील नोरोन्हा अनसोल्ड और सिद्धार्थ यादव अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live:
डीपीएल के तेज गेंदबाज मोनेट ग्रेवाल अनसोल्ड रहे. मयंक डागर अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: विशाल निशाद पंजाब में गए
विशाल निशाद पंजाब किंग्स में गए. उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा गया है.
IPL Auction Live: साहिल पारिख को दिल्ली ने खरीदा
साहिल पारिख को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा है.
प्रवीण दुबे को पंजाब किंग्स ने खरीदा है.
रिचर्ड ग्लीसन नहीं बिके, रिले मेरेडिथ नहीं बिके
IPL Auction Live: मुरुगन अश्विन अनसोल्ड रहे
मुरुगन अश्विन अनसोल्ड रहे. राइली मैरेदिथत भी अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: मनन वोहरा अनसोल्ड
मनन वोहरा को किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction Live: मयंक रावत मुंबई में गए
मयंक रावत को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा है.
IPL Auction Live: सलमान निजार नहीं बिके
केरल के बल्लेबाज सलमान निजार नहीं बिके.
IPL Auction Live: अमन राव राजस्थान में गए
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव राजस्थान रॉयल्स में गए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख में खरीदा.
IPL Auction Live: एडम मिल्ने अनसोल्ड
एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: जोश इंग्लिश 8.60 करोड़ में लखनऊ में गए
IPL Auction Live: जोश इंग्लिश 8.60 करोड़ में लखनऊ में गए
जोश इंग्लिश पर बोली लग रही है. हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. हैदराबाद और लखनऊ को अपना स्क्वाड पूरा करने के लिए 1-1 खिलाड़ी चाहिए. जोश इंग्लिश के लिए हैदराबाद 8.45 तक जा सकती है और वो 8 करोड़ 40 लाख तक गई. लखनऊ ने 8 करोड़ 60 लाख की बोली लगाकर जोश इंग्लिश को खरीदा. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड पूरा हुआ.
IPL Auction Live: जॉर्डन कॉक्स आरसीबी में गए
आरसीबी ने इंग्लैंड के विकेटकीपर के लिए 75 लाख की शुरुआती बोली लगाई. किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और जॉर्डन कॉक्स आरसीबी में गए
IPL Auction Live: बेन ड्वार्शुइस को पंजाब ने खरीदा
बेन ड्वार्शुइस को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पंजाब ने बोली लगाई. पंजाब आखिरी में खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही.
IPL Auction Live: माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे
आकाश मधवाल और माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: अथर्व तायदे अनसोल्ड रहे
कमलेश नगरकोटी, अथर्व तायदे अनसोल्ड रहे. राजवर्धन हंगरगेकर का भी नाम लिस्ट में जोड़िए. सनवीर सिंह का भी नाम जोड़िए लिस्ट में
IPL Auction Live: राहुल चाहुल चेन्नई सुपर किंग्स गए
राहुल चेन्नई सुपर किंग्स गए. 5.20 करोड़ की बोली लगाई. पंजाब ने 5 करोड़ में खुद को वापस लिया. चेन्नई और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर हुई.
IPL Auction Live: राहुल चाहर पर लग रही बोली
राहुल चाहर पर बोली लग रही है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 3 करोड़ पार हुई. पंजाब और चेन्नई के खाते में 8 करोड़ हैं. दोनों ही जा सकते हैं. पंजाब के पास 22 खिलाड़ियों का स्क्वाड है, जबकि चेन्नई का 23 खिलाड़ियों का है.
IPL Auction Live: शिवम मावी SRH में
सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख में शिवम मावी को खरीदा है.
IPL Auction Live: मैट हैनरी चेन्नई में गए
मैट हैनरी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है 2 करोड़ में
IPL Auction Live: स्पेंसर जॉनसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: स्पेंसर जॉनसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: आकाश दीप KKR में गए
आकाश दीप KKR में गए. बेस प्राइस पर खरीदे गए हैं.
IPL Auction Live: रचिन रवीन्द्र KKR में गए
रचिन रवींद्र को कोलकाता ने खरीदा है. उनके बेस प्राइस पर.
IPL Auction Live: जेमी स्मिथ अनसोल्ड रहे
जेमी स्मिथ अनसोल्ड रहे.
IPL Auction Live: लियाम लिविंगस्टोन 13 करोड़ में SRH के हुए
IPL Auction Live: लियाम लिविंगस्टोन पर बोली लग रही है. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. यह बोली 9 करोड़ पार हो चुकी है. लखनऊ ने 10 करोड़ की बोली लगाई है. लखनऊ के पर्स में 13 करोड़ हैं. लखनऊ ने 11 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई है. लखनऊ को सिर्फ एक खिलाड़ी चाहिए. हैदराबाद ने बोली 13 करोड़ पहुंचाई.
IPL Auction Live: दीपक हुड्डा अनसोल्ड रहे
दीपक हुड्डा अनसोल्ड रहे. अगला नाम लियाम लिविंगस्टोन का है.
IPL Auction Live: पृथ्वी शॉ अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.
IPL Auction Live: सरफराज खान CSK में गए
चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को खरीदा. सरफराज अपनी बेस प्राइस पर खरीदे गए.
IPL Auction Live: जेक फ़्रेज़र अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: जेक फ़्रेज़र अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: फिर शुरू हुई नीलामी
एक बार फिर नीलामी शुरू हो गई है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम भेजने थे और अब उन्हें नामों पर बोली लगेगी.
IPL Auction Live: मुंबई-लखनऊ को 1-1 खिलाड़ियों की जरूरत
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को 1-1 खिलाड़ियों की जरूरत है. चेन्नई, दिल्ली, राजस्थान और बेंगलुरु को 4-4 खिलाड़ियों की जरूरत है. जबकि गुजरात, पंजाब, हैदराबाद को 3-3 खिलाड़ियों की जरूरत है. वहीं कोलकाता को 2 खिलाड़ी चाहिए.
IPL Auction Live: किसके पर्स में बचा है कितना पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी भी 22 करोड़ बाकी हैं. जबकि लखनऊ के पास 13 करोड़ 15 लाख और चेन्नई सुपर किंग्स के पास 11 लाख है. सबसे कम मुंबई इंडियंस के पास हैं. मुंबई के पास 85 लाख हैं. मुंबई और लखनऊ को 1-1 खिलाड़ी की जरूरत है. पंजाब के पास 8.50 करोड़ हैं. राजस्थान के पास 6.40 करोड़ हैं. दिल्ली के पास 5.40 करोड़. गुजरात के पास 5 करोड़. कोलकाता के पास 3.45 करोड़. बेंगलुरु के पास 1.90 करोड़ बाकी हैं.
IPL 2026 Auction Live: पहला एक्सिलेरेडेट राउंड खत्म
IPL 2026 Auction Live: इसके साथ ही एक्सिलेरेडेट राउंड खत्म हुआ. अब सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की एक लिस्ट सौंपेगी.
IPL 2026 Auction Live: मनिशंकर मुरासिंह अनसोल्ड रहे
मनिशंकर मुरासिंह अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: दक्ष कामरा केकेआर में गए
दक्ष कामरा पर बोली लगाई है कोलकाता ने. कोलकाता ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: सार्थक रंजन कोलकाता में गए
सार्थक रंजन कोलकाता में गए. उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा गया.
IPL 2026 Auction Live: क्रानिंस फुलेत्रा हैदराबाद में
क्रानिंस फुलेत्रा हैदराबाद में गए. बेस प्राइस 30 लाख में खरीदे गए.
IPL 2026 Auction Live: इजाज सावंरिया अनसोल्ड
IPL 2026 Auction Live: इजाज सावंरिया अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: जिक्कू ब्राइट अनसोल्ड रहे
जिक्कू ब्राइट अनसोल्ड रहे
IPL 2026 Auction Live: प्रफुल हिंगे हैदराबाद में गए
प्रफुल हिंगे हैदराबाद में गए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: आयुष वर्तक अनसोल्ड रहे
IPL 2026 Auction Live: आयुष वर्तक अनसोल्ड रहे
IPL 2026 Auction Live: करन लाल अनसोल्ड रहे
करन लाल अनसोल्ड रहे. उत्कर्ष सिंह भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: अर्थवा अंकोलेकर 30 मुंबई में
अर्थवा अंकोलेकर 30 मुंबई में गए. उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा गया है.
IPL 2026 Auction Live: चिंतल गांधी अनसोल्ड रहे हैं
चिंतल गांधी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: विशाल निशाद अनसोल्ड
विशाल निशाद अनसोल्ड रहे. नेथन स्मिथ का नाम भी जोड़ लीजिए वो भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: अमित कुमार हैदराबाद गए
अमित कुमार पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई और उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख पर खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: धीरज कुमार अनसोल्ड रहे
धीरज कुमार अनसोल्ड रहे. कॉनर एस्टरहुइज़न भी अनसोल्ड रहे और इरफान उमर भी.
IPL 2026 Auction Live: जाई रिचरडसर्न अनसोल्ड
जाई रिचरडसर्न अनसोल्ड रहे. उनसे पहले रिले मेरेडिथ भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: अल्जारी जोसेफ अनसोल्ड रहे
अल्जारी जोसेफ अनसोल्ड रहे हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: तस्कीन अहमद अनसोल्ड रहे
तस्कीन अहमद अनसोल्ड रहे. उनसे पहले डैन लॉरेंस भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: कूपर कॉलोनी 3 करोड़ में पंजाब में
कूपर कॉलोनी का बेस प्राइस 2 करोड़ है. कोलकाता ने बोली लगाई है. पंजाब किंग्स ने बोली लगाई है. कोलकाता और पंजाब के बीच विडिंग वॉर हुई. बोली 3 करोड़ पहुंची. पंजाब किंग्स ने अपना पहला खिलाड़ी खरीदा. 3 करोड़ में कूपर कॉलोनी पंजाब किंग्स में गए.
IPL 2026 Auction Live: मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा अनसोल्ड रहे
मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा अनसोल्ड रहे हैं. मोहित राठी और तेजस बरोका का नाम भी जोड़ लीजिए इस लिस्ट में.
IPL 2026 Auction Live: मोहम्मद इज़हार को मुंबई ने खरीदा
मोहम्मद इज़हार को मुंबई ने खरीदा. उनके बेस प्राइस 30 लाख पर.
IPL 2026 Auction Live: ओनकार तालमाले 30 लाख में SRH में
सनराइजर्स हैदराबाद ने ओनकार तालमाले को उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: शाकिब हुसैन SRH में गए
शाकिब हुसैन SRH में गए. बेस प्राइस 30 लाख और उतने पर ही खरीदे गए.
केएम आसिफ अनसोल्ड रहे. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: रवि सिंह 95 लाख में राजस्थान में गए
रवि सिंह पर 95 लाख की बोली लगाई है राजस्थान रॉयल्स ने. आरसीबी बाहर हुई. रवि सिंह राजस्थान रॉयल्स में जा रहे हैं 95 लाख में.
IPL 2026 Auction Live: रवि सिंह पर लग रही बोली
रवि सिंह का बेस प्राइस 30 लाख है और बेंगलुरु ने उनके लिए शुरुआती बोली लगाई. बेंगलुरु और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर चल रहा है. बोली 65 लाख पार हुई.
IPL 2026 Auction Live: सलिल अरोड़ा पर लगी रही बोली
मुंबई के पर्स में 1 करोड़ 45 लाख थे और वो ऑल-आउट गई थी. हैदराबाद ने 1 करोड़ 50 लाख में सलिल अरोड़ को खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: सलिल अरोड़ा पर लगी रही बोली
सलिल अरोड़ पर बोली लग रही है अब. सलिल ने मुंबई ने दिलचस्पी दिखाई है. मुंबई और हैदराबाद पैडल उठाए जा रहे हैं. बोली 1 करोड़ के पार जा चुकी है.
IPL 2026 Auction Live: मंगेश यादव को RCB ने 5.20 करोड़ में खरीदा
मंगेश की बोली 4 करोड़ पहुंची. बेंगलुरु और हैदराबाद पैडल उठाए जा रहे हैं. बोली 5 करोड़ पार हुई. 5 करोड़ 20 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगेश यादव को खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: मंगेश यादव पर लग रही बोली
मंगेश यादव पर बोली लग रही है. मंगेश के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा रही है. बोली 1 करोड़ पार हुई. हैदराबाद और बेंगलुरु पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है. पैडल चलते ही जा रहे हैं और बोली 3 करोड़ पार हो चुकी है.
IPL 2026 Auction Live: मयंक रावत अनसोल्ड रहे
मयंक रावत अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रहा. उनसे पहले विक्की ओस्तवाल को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
IPL 2026 Auction Live: अमन खान 40 लाख में CSK में गए
अमन खान पर बोली लग रही है. पंजाब ने बोली लगाई. चेन्नई ने इसे बढ़ाकर 40 लाख किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने 40 लाख में अमन खान को खरीदा. बेस प्राइस 30 लाख.
IPL 2026 Auction Live: सात्विक देशवाल RCB में
सात्विक देशवाल RCB में गए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस में खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: अक्षत रघुवंशी लखनऊ सुपर जायंट्स में
अक्षत रघुवंशी पर लग रही बोली. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. लखनऊ और हैदराबाद उन पर बोली लगा रहे हैं. अक्षत पर बोली 2 करोड़ पार हो चुकी है. 2 करोड़ 20 लाख की बोली लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई और उन्हें हासिल किया.
IPL 2026 Auction Live: दानिश मालेवार मुंबई में गए
विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवार का बेस प्राइस 30 लाख था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें हासिल किया.
IPL 2026 Auction Live: वकार सलामखिल अनसोल्ड रहे
वकार सलामखिल अनसोल्ड रहे
IPL 2026 Auction Live: कुलदीप सेन अनसोल्ड रहे
कुलदीप सेन अनसोल्ड रहे. उनसे पहले चेतन सकारिया भी अनसोल्ड.
IPL 2026 Auction Live: मुस्तफिजुर रहमान 9 करोड़ 20 लाख में कोलकाता में गए
IPL 2026 Auction Live: मुस्तफिजुर रहमान पर बोली 9 करोड़ पार हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर हुई. आखिरी में कोलकाता ने 9.20 करोड़ में खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: मुस्तफिजुर रहमान पर लग रही बोली
मुस्तफिजुर रहमान का बेस प्राइस 2 करोड़ है. उनके लिए बोली लग रही है. चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत के बाद से ही इस खिलाड़ी के पीछे है. बोली जब 5 करोड़ थी. जब कोलकाता आई. चेन्नई और कोलकाता इसे बढ़ाते जा रहे हैं. बोली अब 7 करोड़ पार हुई.
IPL 2026 Auction Live: एडम मिल्ने अनसोल्ड
एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे. न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ था और किसी भी खिलाड़ी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. लुंगी एनगिडी भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: काइल जैमिसन अनसोल्ड रहे
काइल जैमिसन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रहा.
IPL 2026 Auction Live: टिम शेफर्ड कोलकाता में गए
टिम शेफर्ड कोलकाता में गए. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था और केकेआर के अलावा किसी अन्य ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: जॉर्डन कॉक्स अनसोल्ड
जॉर्डन कॉक्स अनसोल्ड रहे. जोश इंग्लिस भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: टॉम बैंटन अनसोल्ड
टॉम बैंटन अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
IPL 2026 Auction Live: दासुन शनाका अनसोल्ड
डेरिल मिशेल और दासुन शनाका अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: मैथ्यू शॉर्ट 1.5 करोड़ में CSK में
मैथ्यू शॉर्ट का बेस प्राइस 1 करोड़ 50 लाख है. चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई है. किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और शॉर्ट चेन्नई सुपर किंग्स में गए.
IPL 2026 Auction Live: जेसन होल्डर पर बोली 7 करोड़ पार
IPL 2026 Auction Live: गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ में जेसन होल्डर को खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी में हाथ खींचे.
IPL 2026 Auction Live: होल्डर पर बोली 5 करोड़ पार
जेसन होल्डर पर बोली 5 करोड़ पार हुई. चेन्नई ने 5 करोड़ 60 लाख की बोली लगाई. गुजरात और चेन्नई पैडल उठाए जा रहे हैं. बोली 6 करोड़ 20 लाख पहुंच चुकी है. अभी गुजरात ने बोली लगाई है.
IPL 2026 Auction Live: जेसन होल्डर पर लग रही बोली
जेसन होल्डर का बेस प्राइस 2 करोड़ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती बोली लगाई. अब गुजरात टाइटंस आई है. गुजरात और चेन्नई बोली लगा रहे हैं. गुजरात ने 3 करोड़ की बोली लगाई. चेन्नई ने इसे बढ़ा दिया है. गुजरात सोच रही है और उन्होंने बोली4 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई.
IPL 2026 Auction Live: बेन ड्वारशुईश अनसोल्ड
बेन ड्वारशुईश का बेस प्राइस 1 करोड़ रहा. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड
माइकल ब्रेसवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रहा और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: सीन एबोट अनसोल्ड
सीन एबोट का बेस प्राइस 2 करोड़ है और वो अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: राहुल त्रिपाठी 75 लाख में कोलकाता गए
राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 75 लाख है. कोलकाता ने शुरुआती बोली लगाई है. कोलकाता के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. राहुल त्रिपाठी 75 लाख में कोलकाता के हुए.
IPL 2026 Auction Live: पथुम निशांका 4 करोड़ में दिल्ली के हुए
पथुम निशांका पर बोली लग रही है. निशांका का ब्रेस प्राइस 75 लाख है. और बोली 4 करोड़ पार हो चुकी है. कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. पैडल नहीं रूक रहा है. अभी बोली 4 करोड़ की है और निशांका दिल्ली के साथ हैं. कोलकाता पीछे हटी. पथुम निशांका 4 करोड़ में दिल्ली के हुए.
IPL 2026 Auction Live: सेदिकुल्लाह अटल अनसोल्ड रहे
अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
IPL 2026 Auction Live: चलिए ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई नीलामी
ब्रेक के बाद एक बार फिर नीलामी शुरू हो चुकी है.
IPL 2026 Auction Live: पंजाब को खाता खोलना बाकी है
पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी खरीदारी नहीं की है. उन्हें आज अभी भी अपना खाता खोलना बाकी है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स, जिन्हें सबसे ज्यादा खरीददारी करनी थी, उन्होंने अभी तक अपने टारगेट खिलाड़ियों को खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: स्टीफन फ्लेमिंग क्या बोले
"टूर्नामेंट के आधे रास्ते में हमने एक बड़ा बदलाव किया. हमने देखा कि जिन खिलाड़ियों को हमने रिजर्व के रूप में शामिल किया था, उनके साथ हमें जो करने की ज़रूरत थी उसमें एक बड़ा बदलाव था. हमने पहचाना कि हमें बदलाव की ज़रूरत है. हमने आधे रास्ते में जो काम किया था, उसने हमें अब उस काम को जारी रखने में सक्षम बनाया है."
"कार्तिक - हम उसे कुछ समय से देख रहे हैं. वह पिछले साल उसके साथ था. वीर - हमें जडेजा ट्रेड के बाद उस कौशल की आवश्यकता थी."
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2026 के लिए युवाओं और उनकी स्काउटिंग प्रणाली पर भरोसा किया है. वीर उन लोगों में से थे जिन्हें उन्होंने नीलामी से पहले चेन्नई में अपनी अकादमी में बुलाया था. कार्तिक शर्मा ने पिछले सीज़न में उनके साथ अभ्यास किया था और पिछले सीज़न में उनकी अकादमी में कुछ अभ्यास खेल भी खेले थे और लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: क्या बोले दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर
"मुझे लगता है कि हम एक स्पष्ट योजना के साथ आए थे. हम एक अनुभवी फिनिशर चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि आप मिलर से बेहतर कर सकते हैं. चूंकि वह जल्दी आए थे, हम उन्हें अविश्वसनीय कीमत पर लेने में सक्षम थे. आपके पास मिलर का अनुभव है और स्टब्स में एक उभरता हुआ खिलाड़ी है. बेन डकेट के साथ, हमें कोई ऐसा व्यक्ति मिला जो टेस्ट क्रिकेट में भी रिवर्स-स्वीप करना पसंद करता है. हमारे पास पावरप्ले में पर्याप्त विकेट नहीं थे और एक्सर या विप्रज को गेंदबाजी करनी पड़ी. पावरप्ले. पावरप्ले के लिए, हम अकीब पर नज़र रख रहे थे, इसलिए हम उसके लिए जम्मू-कश्मीर तक गए."
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक औक आकिब पर लगी बोली
कार्तिक शर्मा पर बोली लगी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख में खरीदा.उनसे पहले प्रशांत वीर महंगे बिके.
Indian left-arm spinner, #PrashantVeer becomes the Joint 𝗠𝗢𝗦𝗧 𝗘𝗫𝗣𝗘𝗡𝗦𝗜𝗩𝗘 uncapped player as @ChennaiIPL bag him for 14.2 Cr! 🔥#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPU pic.twitter.com/5w4hlxtP8f
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
IPL 2026 Auction Live: अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन शुरु होगा
अभी ब्रेक है. 45 मिनट का. अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन शुरु होगा
IPL 2026 Auction Live: अबतक 25 खिलाड़ी बिके- 52 स्लॉट बाक़ी
अबतक 25 खिलाड़ी बिके- 52 स्लॉट बाक़ी
IPL ऑक्शन 2026:
चेन्नई
1. कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़
2. प्रशांत वीर 14.20 करोड़
3. अकिल हुसैन 2 करोड़
दिल्ली
1. आक़िब दर 8.4 करोड़
2. बेन डकेट – 2 करोड़
3. डेविड मिलर – 2 करोड़
गुजरात
1. अशोक शर्मा 30 लाख
कोलकाता
1. कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़
2. मथीसा पथिराना 18 करोड़
3. तेजस्वी सिंह 3 करोड़
4. फिन एलन 2 करोड़
5. प्रशांत सोलंकी 30 लाख
6. कार्तिक त्यागी 30 लाख
लखनऊ
1. मुकुल चौधरी 2.6 करोड़
2. एनरिक नोकिया – 2 करोड़
3. वानिंदु हसारांगा – 2 कोरड़
4. नमन तिवारी 1 करोड़
मुंबई
1. क्विंटन डिकॉक 1 करोड़
राजस्थान
1. रवि बिश्नोई 7.20
2. सुशांत मिश्रा 90 लाख
3. विग्नेश पुथूर 30 लाख
4. यश राज पुनिया 30 लाख
बैंगलोर
1. वेंकटेश अय्यर 7 करोड़
2. जैकब डफी 2 करोड़
हैदराबाद
1. शिवांग कुमार 30 लाख रुपये
IPL 2026 Auction Live: वहीदुल्लाह जादरान अनसोल्ड
IPL 2026 Auction Live: वहीदुल्लाह जादरान अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिकेय सिंह अनसोल्ड रहे
कार्तिकेय सिंह अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: कर्ण शर्मा अनसोल्ड
कर्ण शर्मा अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.
IPL 2026 Auction Live: विगनेश पुथुर राजस्थान में गए
विगनेश पुथुर का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख का है. राजस्थान ने रूकने के लिए कहा है. अब उन्होंने चप्पू चलाया. विगनेश पुथुर 30 लाख में राजस्थान रॉयल्स के हुए.
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत सोलंकी 30 लाख में कोलकाता के हुए
प्रशांत सोलंकी को 30 लाख में कोलकाता ने खरीदा
IPL 2026 Auction Live: यश राज पुंजा अनसोल्ड रहे
यश राज पुंजा को 30 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: शिवम शुक्ला अनसोल्ड
शिवम शुक्ला अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: शुशांत मिश्रा 90 लाख में राजस्थान के हुए
शुशांक मिश्रा 90 लाख में राजस्थान रॉयल्स के हुए. सुशांत मिश्रा झारखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने SMAT फाइनल तक टीम को पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रवि बिश्नोई और यशस्वी जयसवाल की अंडर-19 के एक ही बैच का हिस्सा हैं.
IPL 2026 Auction Live: शुशांत मिश्रा पर लगी रही बोली
शुशांत मिश्रा पर बोली रही है. उनका बेस प्राइस 30 लाख का है. उन पर बोली 65 लाख पार हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बोली लग रही है. शुशांत पर बोली 90 लाख पार हुई.
IPL 2026 Auction Live: आकाश मधवाल अनसोल्ड रहे
आकाश मधवाल अनसोल्ड रहे. उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: नमन तिवारी 1 करोड़ में लखनऊ में गए
नमन तिवारी 1 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स में गए.
IPL 2026 Auction Live: नमन तिवारी पर बोली 1 करोड़ पार
नमन तिवारी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज. भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा जो पिछले साल उपविजेता रही. नमन तिवारी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज. भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा जो पिछले साल उपविजेता रही. नमन तिवारी पर बोली 1 करोड़ पार हुई. लखनऊ और राजस्थान के बीच बोली जारी है.
IPL 2026 Auction Live: नमन तिवारी पर लग रही बोली
नमन तिवारी पर बोली रही है. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. बोली 50 लाख की हो चुकी है. लखनऊ और राजस्थान बोली लगा रहे हैं. नमन तिवारी पर बोली 80 लाख पार हो चुकी है.
IPL 2026 Auction Live: सिमरजीत सिंह नहीं बिके
सिमरजीत सिंह नहीं बिके. उनका बेस प्राइस 30 लाख था.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक त्यागी 30 लाख में कोलकाता के
कार्तिक त्यागी पर बोली लग रही है. कोलकाता ने बोली लगाई है. 30 लाख की बेस प्राइस. कार्तिक को 30 लाख की बेस प्राइस में कोलकाता ने खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: राज लंबानी अनसोल्ड
राज लंबानी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: अशोक शर्मा 90 लाख में गुजरात के
IPL 2026 Auction Live: अशोक शर्मा के लिए बोली 90 लाख पर गुजरात टाइटंस के पास. गुजरात टाइटंस ने दिन की पहली खरीददारी की. अशोक शर्मा 90 लाख में गुजरात के.
IPL 2026 Auction Live: अशोक पर लग रही बोली
याद रखें, आरआर ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर साइन करने के बावजूद जाने दिया था. 65 लाख पर कोलकाता बाहर हुई थी. लेकिन राजस्थान रेस में बनी हुई है. अब गुजरात आई है. गुजरात ने इसे बढ़ाकर 80 लाख कर दिया है. 80 लाख पर गुजरात टाइटंस की बोली. कोलकाता ने वापस बोली लगाई.
IPL 2026 Auction Live: अशोक पर लग रही बोली
IPL 2026 Auction Live: अशोक पर बोली लग रही है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बोली लगा रहे हैं. 45 लाख पर बोली थी. कोलकाता ने इसे 50 लाख किया. राजस्थान अब इसे 65 लाख लेकर गई है.
IPL 2026 Auction Live: सेट नंबर 9 शुरू
सेट नंबर-9 शुरू हुआ. यह अनकैप्ड तेज गेंदबाजों का सेट है. पहला नाम अशोक शर्मा का आया है.
IPL 2026 Auction Live: तुषार रहेजा अनसोल्ड
तुषार रहेजा अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 30 लाख का है.
IPL 2026 Auction Live: वंश बेदी अनसोल्ड
वंश बेदी अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख है.
IPL 2026 Auction Live: तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
तेजस्वी दहिया दिल्ली प्रीमियर लीग के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज. दहिया ने SMAT में कुछ कैमियो भी किये हैं. 3 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: तेजस्वी सिंह पर लग रही बोली
अब तेजस्वी सिंह पर बोली लग रही है. तेजस्वी का बेस प्राइस 30 लाख है. उन पर कोलकाता और राजस्थान बोली लगा रहे हैं. शुरुआत में मुंबई भी आई है. आज अनकैप्ड भारतीयों पर पैसा बरस रहा है. कोलकाता और राजस्थान के बीच तेजस्वी के लिए बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 2 करोड़ पार हो चुकी है.
IPL 2026 Auction Live: मुकुल चौधरी 2.60 करोड़ में में लखनऊ के
मुकुल चौधरी 2 करोड़ 60 लाख में लखनऊ के हुए. लखनऊ सुपर जायंट्स आखिर तक पीछे नहीं हटी. अनकैप्ड भारतीयों पर पैसा बरस रहा है.
IPL 2026 Auction Live: मुकुल चौधरी पर लग रही बोली
मुकुल चौधरी पर बोली लग रही है. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. अभी लखनऊ और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. राजस्थान के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी 30 लाख में. आरआर ने अपने स्थानीय खिलाड़ी के लिए बोली शुरू की. मुंबई का किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए बोली लगाना बताता है कि खिलाड़ी कितना अच्छा होगा. मुकुल पर अब राजस्थान और लखनऊ बोली लगा रहे हैं. राजस्थान ने 2 करोड़ की बोली लगाई. लखनऊ ने इसे बढ़ाकर 2.20 किया.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक 14.20 में चेन्नई ने खरीदा
13 करोड़ लग चुकी है कार्तिक पर. लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स में जा रहे हैं. लेकिन हैदराबाद ने एंट्री ली है. हैदराबाद इसे 14 करोड़ तक लेकर गई. चेन्नई ने 14 करोड़ 20 लाख नें खरीदा. इनका बेस प्राइस भी 30 लाख था.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक पर बोली 11 करोड़ पार
कार्तिक पर बोली अब 11 करोड़ के पार हो चुकी है. कार्तिक के लिए बोली 11 करोड़ 40 लाख हो चुकी है. कार्तिक का बेस प्राइस 30 लाख है. कोलकाता और चेन्नई पीछे नहीं हट रही हैं. चलिए कोलकाता ने 12 करोड़ की बिड लगाई. चेन्नई ने तुरंत इसे 12.20 कर दिया. कार्तिक शर्मा के लिए बोली 12.60 हुई.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक की बोली 9 करोड़ पार
कार्तिक पर बोली 5 करोड़ 80 लाख हुई. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. बोली 6 करोड़ 60 लाख हुई. कार्तिक की बोली 7 करोड़ 40 लाख की हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. दोनों ही फ्रेंचाइजी पीछे नहीं हट रही हैं. बोली 9 करोड़ पार हुई.
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक शर्मा पर लग रही बोली
कार्तिक शर्मा पर बोली लग रही है. मुंबई ने पहले पैडल उठाया है. अब लखनऊ सुपर जायंट्स आई है. मुंबई के पर्स में अधिक पैसा नहीं है. रूकिए अब कोलकाता आई है. कोलकाता और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर शुरू. बोली 1 करोड़ पार हुई. पैडल रूक नहीं रहा है.
IPL 2026 Auction Live: शिवांग 30 लाख में हैदराबाद के हुए
सनराइजर्स हैदराबाद ने शिवांग कुमार को 30 लाख में खरीदा है.
IPL 2026 Auction Live: ये भी रहे अनसोल्ड
तनुश कोटियन, कमलेश नगरकोटी, सनवीर सिंह अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: चेन्नई ने 14 करोड़ 20 लाख में प्रशांत वीर को खरीदा
प्रशांत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद रूक नहीं रहे हैं. बोली 13 करोड़ 80 लाख की हो चुकी है. 14 करोड़ 20 लाख पहुंचाई चेन्नई ने. चेन्नई ने 14 करोड़ 20 लाख में प्रशांत वीर को खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत वीर पर बोली 10 करोड़ पार
प्रशांत वीर पर बोली 6 करोड़ पार हुई. लखनऊ के पीछे हटने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीत बिडिंग वॉर चल रही है. 6 करोड़ 60 लाख पर जब लग रहा था कि प्रशांत चेन्नई के हो जाएंगे, जब हैदराबाद एक्सन में आई. चेन्नई ने 9 करोड़ की बोली लगाई है. अब बोली 9.40 की प्रशांत ने लगाई. हैदराबाद ने 10 करोड़ की बोली लगाई.
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत वीर पर बोली 5 करोड़ पार
प्रशांत वीर पर बोली 5 करोड़ पार हुई. लखनऊ और चेन्नई के बीच जबरदस्त वॉर चल रही है. दोनों ही फ्रेंचाइजी पैडल नीचे नहीं रख रही है. राजस्थान आई है अब. राजस्थान पर बोली 5 करोड़ 80 लाख हुई.
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत वीर पर लग रही बोली
अनकैप्ड ऑलराउंड का सेट है. प्रशांत वीर के लिए बोली लग रही है. बेस प्राइस 30 लाख है. प्रशांत पर बोली 1 करोड़ पार हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर हो रही है.
IPL 2026 Auction Live: ईडन एप्पल टॉम अनसोल्ड
महिपाल लोमरूर का बेस प्राइस 50 लाख है. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई है. विजय शंकर, राजवर्धन हंगरगेकर भी अनसोल्ड रहे हैं. ईडन एप्पल टॉम भी अनसोल्ड रहे.
दिल्ली कैपिटल्स ने अकीब दार के लिए बोली 8 करोड़ लगाई. बोली रूक नहीं रही है. हैदराबाद ने पैडल उठाया और बोली बढ़ाई. अकीब पर बोली 8.40 करोड़ हुई. हैदराबाद पीछे हटीं. बोली अभी दिल्ली के पास है. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ 40 लाख में अकीब दार को खरीदा.
IPL 2026 Auction Live: बोली 6 करोड़ पहुंची
अकीब दार पर बोली 6 करोड़ पहुंच चुकी है. जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. अकीब. टीम की रणजी जीत में अहम भूमिका निभाई है. बोली 7 करोड़ पहुंच चुकी है. दिल्ली और हैदराबाद पीछे नहीं हट रही हैं. दिल्ली ने बोली 7 करोड़ 20 लाख की.
IPL 2026 Auction Live: अकीब दार के लिए हैदराबाद आई
IPL 2026 Auction Live: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अकीब दार आई है. अब दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ रहे हैं. पैडल रूक नहीं रहा है. बोली5 करोड़ पार हुई. पैडल रूक नहीं रहा है.
IPL 2026 Auction Live: अकीब दार पर बोली 2 करोड़ पार
अकीब दार पर बोली 1 करोड़ पार हुई. राजस्थान 1 करोड़ में पीछे हटी. अब बेंगलुकु आई है. दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के दोनों पैडल चला रहे हैं. दिल्ली ने बोली बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी है.
IPL 2026 Auction Live: अकीब दार पर लग रही बोली
अकीब दार का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है. जब लग रहा था कि उन पर कोई और फ्रेंचाइजी बोली नहीं लगा रही थी, तभी राजस्थान रॉयल्स आई. अब राजस्थान और दिल्ली के बीच बिडिंग वॉर चल रही है.
IPL 2026 Auction Live: शुरू हुआ सातवां सेट
सातवां सेट शुरू हो चुका है. यह ऑल-राउंडर अनकैप्ड का सेट है.
IPL Auction 2026 Live: अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन के लिए नाम मांगा गया है
अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन के लिए नाम मांगा गया है. कोलकाता के पर्स में सबसे अधिक पैसा था और उनके उन्होंने कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना पर पैसा बहाया है. केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा, जबकि पथिराना को 18 करोड़ में. रवि बिश्नोई के लिए भी बोली लगी है. उन पर 7.2 करोड़ खर्च किए हैं रवि बिश्नोई ने.
IPL Auction 2026 Live: यश ढुल्ल अनसोल्ड
यश ढुल्ल भी अनसोल्ड रहे हैं. अब अगला नाम आर्या देशाई का आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाखा है. उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई है.
IPL Auction 2026 Live: अभिनव मनोहस अनसोल्ड
अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 30 लाख था और भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2026 Live: अनमोलप्रीत- अभिनव अनसोल्ड
IPL Auction 2026 Live: अनमोलप्रीत सिंह भी अनसोल्ड रहे हैं. इसके बाद अभिनव तेजराणा का नाम आया है. वो भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2026 Live: अथर्वा अनसोल्ड
अथर्वा आए हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाथ था. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2026 Live: अब अनकैप्ड सेट होगा
अब अनकैप्ड बल्लेबाजों का सेट होगा. यह देखना मजेदार होगा कि किस पर बोली लगती है.
IPL Auction 2026 Live: अकीला होसेन अनसोल्ड
अकीला होसेन अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2026 Live: मुजीब उर रहमान अनसोल्ड
मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2026 Live: महीश थीक्षाना अनसोल्ड रहे
महीश थीक्षाना अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
IPL Auction 2026 Live: 7 करोड़ 20 लाख में रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के हुए
रवि बिश्नोई पर बोली 7 करोड़ पार हुई. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पैडल चलाए हुए हैं, लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी सोच-सोच कर बोली लगा रही हैं. कोई जल्दबाजी नहीं. 7 करोड़ 20 लाख पर हैदराबाद हुई बाहर. 7 करोड़ 20 लाख में रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के हुए.
IPL Auction 2026 Live: रवि बिश्नोई पर बोली 6 करोड़ पार
रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार हुई. अभी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है. अभी बोली 5.80 करोड़ हुई है. चलिए इसे 6 करोड़ किया गया. 6 करोड़ पर चेन्नई बाहर हुई. अब सनराइजर्स हैदराबाद आई है. हैदराबाद और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर. सनराइजर्स हैदराबाद सोच रही है.
IPL Auction 2026 Live Updates: रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार
IPL Auction 2026 Live Updates:रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार हुई. अभी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है.
IPL Auction 2026 Live Updates: रवि बिश्नोई पर बोली 4 करोड़ पार
रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 2 करोड़ है. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बोली लगाई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई. राजस्थान की तरफ से बोली बढ़ाई गई और चेन्नई ने बिना रूके इसे 2.60 करोड़ किया. राजस्थान ने 2.80 की बोली लगाई. 3 करोड़ चेन्नई की तरफ से. चेन्नई रूक नहीं रही है. बोली 3.60 करोड़ राजस्थान ने लगाई और चेन्नई से इसे तुरंत 3.8 किया. बोली अब 4 करोड़ पार. राजस्थान ने इसे 4 करोड़ पहुंचाया और चेन्नई ने बिना रूके इसे बढ़ा दिया है.
IPL Auction 2026 Live Updates: राहुल चहर अनसोल्ड रहे
राहुल चहर अनसोल्ड रहे. अब पांचवां सेट चल रहा है. यह ऑल-राउंडर का सेट है.
IPL Auction 2026 Live Updates: स्पेंसर जॉनसन और फजलहक फारूकी अनसोल्ड रहे
स्पेंसर जॉनसन और फजलहक फारूकी अनसोल्ड रहे हैं. पहले राउंड में उन दोनों पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.
IPL Auction 2026 Live Updates: एनरिक नार्खिया लखनऊ में गए
एनरिक नार्खिया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. यह लखनऊ का एक और बेहतर खरीद है.
IPL Auction 2026 Live Updates: 18 करोड़ में कोलकाता ने पथिराना को खरीदा
15 करोड़ 80 लाख पर बोली लखनऊ के पास थी और दिल्ली पीछे हटी फिर कोलकाता ने 16 करोड़ की बोली लगाई. अब कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स जा रहे हैं बोली के लिए. लखनऊ के पर्स में 20 करोड़ 95 लाख है. 18 करोड़ में लखनऊ पीछे हटी. 18 करोड़ में कोलकाता के हुए मथीशा पथिराना.
IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर बोली 15 करोड़ पार
मथीक्षा पथिराना पर बोली 10 करोड़ पार हो चुकी है. लखनऊ ने 11 करोड़ की बोली लगाई. दिल्ली ने इसे 11.40 कर दिया है. लखनऊ और दिल्ली. दिल्ली की तरफ से 12 करोड़ आई बोली अब. पैडल रूक नहीं रहा है किसी का भी. चलिए बोली 13 करोड़ पार हुई. 13.80 की बोली लगाई लखनऊ ने और दिल्ली ने 14 की. अब पैडल चले. बोली 15 करोड़ पार.
IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर बोली 7 करोड़ पार
पथिराना पर बोली 7 करोड़ पार हो चुकी है. दिल्ली और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर है. लखनऊ ने 8 करोड़ 60 लाख की बोली लगाई है. दिल्ली ने इसे 8 करोड़ 80 लाख किया. 9 करोड़ आया लखनऊ की तरफ से.
IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर लग रही बोली
मथीक्षा पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ है. उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है. लखनऊ बिविंड वॉर में आई है. पैडल रूक नहीं रहे हैं. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है.
IPL Auction 2026 Live Updates: गेराएल्ड कोएट्जी अनसोल्ड
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराएल्ड कोएट्जी का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है. यह काफी हैरान करने वाला है. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.
IPL Auction 2026 Live Updates: शिवम मावी
शिवम मावी का बेस प्राइस 75 लाख का है. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है. मावी अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2026 Live Updates: जैकॉब डफ्फी 2 करोड़ में RCB के
जैकॉब डफ्फी का बेस प्राइस 2 करोड़ है. आरसीबी ने उन पर बोली लगाई है. बेस प्राइस में ही बेंगलुरु के लिए डफ्फी.
IPL Auction 2026 Live Updates: आकाश दीप अनसोल्ड
आकाश दीप का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है. उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.
IPL Auction 2026 Live Updates: मैट हेनरी अनसोल्ड रहे
मैट हेनरी अनसोल्ड रहे हैं. किसी ने भी उन पर बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
IPL Auction 2026 Live Updates: ब्रेक के बाद फिर हुई शुरुआत
ब्रेक के बाद हम वापस आ गए हैं. सेट 4 चल रहा है. यह कैप्ड तेज गेंदबाजों का है. पहला नाम मैट हेनरी का है.
IPL Auction 2026 Live Updates: किसके पर्स में कितना पैसा बचा है
कोलकाता नाइट राइडर्स 37.1 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स 20.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स 17.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस 1.75 करोड़
IPL Auction 2026 Live Updates: अब आएंगे तेज गेंदबाज और उसके बाद स्पिनर
अब तेज गेंदबाज आएंगे और उसके बाद स्पिनर होंगे. अय्यर को 7 करोड़ में आरसीबी ने खरीद कर इतिहास रच दिया है. अय्यर इस नीलामी में अभी तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इस बिच कुछ बड़े नामों को उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है. बेन डकेट, फिन एलन, क्विंटन डि कॉक जैसे खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस में ही बिके हैं. देखना मजेदार होगा कि तेज गेंदबाजों या स्पिनर में किस पर पैसा बरसता है.
IPL Auction Live: ग्रीन पर बिडिंग वॉर
देखिए किस तरह से कैमरून ग्रीन पर बोली लगी और 25 करोड़ पार हुई.
🚨 The most expensive overseas buy! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
#KKR break the bank for #CameronGreen bagging him for a whopping 25.20 CR after an intense bidding war with #CSK. 💰#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPU pic.twitter.com/wEGjspAp3I
IPL 2026 Auction Live: फिन एलन कोलकाता में गए
फिन एलन कोलकाता में गए. उन्हें कोलकाता ने 2 करोड़ में खरीदा है. बेस प्राइस में ही. यह मजेदार है. अब 15 मिनट का एक ब्रेक है.
IPL 2026 Auction Live: बेन डकेट दिल्ली के
बेन डकेट पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और दिल्ली ने उतनी ही प्राइस में उन्हें हासिल किया. अच्छी खरीद.
IPL 2026 Auction Live: जेमी स्मिथ अनसोल्ड
जेमी स्मिथ भी अनसोल्ड रहे हैं. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.
IPL 2026 Auction Live: बेयरस्टो अनसोल्ड रहे
जॉनी बेयरस्टो अनस्लोड रहे हैं. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.
IPL 2026 Auction Live: गुरबाज अनसोल्ड रहे
रहमानुल्लाह गुरबाज़ अनसोल्ड रहे. अगला नाम जोनी बेयरस्टो का है.
IPL 2026 Auction Live: क्विंटन डि कॉक 1 करोड़ में मुंबई के
मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में क्विंटन डि कॉक को खरीदा है. उनका बेस प्राइस ही 1 करोड़ था. डि कॉक के लिए मुंबई के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
IPL 2026 Auction Live: केएस भरत अनसोल्ड रहे
केएस भरत अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख था. तीसरा सेट विकटकीपर का है.
IPL 2026 Auction Live: दीपक हुड्डा अनसोल्ड
दीपक हुड्डा अनसोल्ड रहे हैं. अब तीसरा सेट शुरू होगा.
IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में RCB के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वेंकटेश अय्यर के लिए. पिछले नीलामी में अय्यर 23 करोड़ में बिके थे. बोली 6 करोड़ 60 लाख पार हो चुकी है. बेंगलुरु ऑल-आउट जाने के मूड में दिख रही है. कोलकात समय लेकर बोली बढ़ा रही है. जबकि बेंगलुरु तुरंत की पैडल उठा रही है. बेंगलुरु की आखिरी बिड 7 करोड़ की है. अब केकेआर बाहर हो गई है. बेंगलुरु के पास अय्यर 7 करोड़ में हैं अभी. वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए.
IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर के लिए आई केकेआर
रॉयल चैलेंजर्स ने 3 करोड़ 40 लाख में वेंकटेश अय्यर को ले ही लिया था. लेकिन फिर आखिरी पलों में कोलकाता ने बोली लगाई. बोली अब 3 करोड़ 80 लाख पार है. कोलकाता और बेंगलुरु के बीच दिलचस्प बिडिंग वॉर चल रही है. बेंगलुरु पैडल उठाने के लिए समय नहीं ले रही है. बोली 5 करोड़ पार हुई.
IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिलचस्पी दिखाई है. रूकिए अभी गुजरात ने बोला है रुकने के लिए. बिड 2 करोड़ 20 लाख की हुई. लखनऊ भी आई. बोली 2 करोड़ 60 लाख पहुंची. लखनऊ बोली लगा रही है. गुजरात बाहत हुआ 2 करोड़ 80 लाख के साथ लखनऊ के पास. अब आसरीबी आई है. बोली बढ़ती जा रही है.
IPL 2026 Auction Live: हसरंगा 2 करोड़ में एलएसजी के
हसरंगा की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीदा है. लखनऊ के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यह बेहतरीन खरीद होगी.
IPL 2026 Auction Live: वियान मुल्डर अनसोल्ड रहे
इस राउंड में तो किसी भी खिलाड़ी पर बोली ही नहीं लग रही है. वियान मुल्डर भी अनसोल्ड रहे हैं. किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
IPL 2026 Auction Live: लियाम लिविंगस्टोन भी अनसोल्ड
लियाम लिविंगस्टोन भी अनसोल्ड रहे हैं. उनसे पहले रचिन रवींद्र भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction Live: गस एटकिनसन अनसोल्ड रहे
गस एटकिनसन अनसोल्ड रहे हैं. उन पर पहले राउंड में किसी ने भी बोली नहीं लगाई है. अगला नाम रचिन रवींद्र का है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है.
IPL 2026 Auction Live: शुरू हुआ सेट नंबर-2
दूसरा सेट शुरू हो चुका है यह ऑल-राउंडर का है. पहला नाम गस एटकिनसन का आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है.
IPL 2026 Auction Live: केकेआर के पर्स में अब इतने करोड़
केकेआर ने मेगा पर्स के साथ मिनी-नीलामी में प्रवेश किया था. उसके बाद किसी अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में अधिक पैसा था. ग्रीन के लिए विजयी बोली से अब उनका पर्स घटकर 39.1 करोड़ रुपये रह गया है. जैसा कि हालात हैं, सीएसके के पास सबसे बड़ा पर्स है - 43.40 करोड़ रुपये.
IPL 2026 Auction Live: सरफराज खान रहे अनसोल्ड
सरफराज खान पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. देखना होगा कि उन पर बोली लगती है या नहीं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने
IPL नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी
27.00 करोड़ - ऋषभ पंत (LSG, 2025)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
25.20 करोड़ - कैमरन ग्रीन (KKR, 2026)*
24.75 करोड़ - मिशेल स्टार्क (KKR, 2024)
23.75 करोड़ - वेंकटेश अय्यर (KKR, 2025)
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)
18.00 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2025)
18.00 करोड़ - युजवेंद्र चहल (PBKS, 2025)
17.50 करोड़ - कैमरन ग्रीन (MI, 2023)
IPL 2026 Auction LIVE Updates:कैमरन ग्रीन ने रचा इतिहास
दो करोड़ की बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए केकेआर ने पूरी हिम्मत लगा दी. पहले राजस्थान ने केकेआर को टक्कर देने की कोशिश की थी लेकिन बाद में फिर सीएसके रेस में आया. लेकिन आखिर में केकेआर ने विजयी बोली लगाकर ग्रीन को अपने टीम में शामिल कर लिया. केकेआर ने 25.20 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब ग्रीन शाहरुख की टीम केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख में कोलकाता ने खरीदा
कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं. केकेआर ने 25 करोड़ 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. ग्रीन ने स्टार्क को पछाड़कर ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं. केकेआर की खुशी देखने लायक थी. दूसरी ओर पृथ्वी शॉट अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: 24 करोड़ की बोली लगी है
सीएकके और केकेआर के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली है. केकेआर ने 24.6 करोड़ की बोली लगाई है, सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर 20 करोड़ के पार बोली
कैमरन ग्रीन पर 20 करोड़ के पार बोली निकल गई है. .सीएसके और केकेआर के बीच जंग चल रही है. ग्रीन की चांदी हो रही है. 22 करोड़ तक बोली पहुंची.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर पैसों की बारिश
13 करोड़ की बोली हटने के बाद राजस्थान ने खुद को बोली से अलग कर लिया है. अब केकेआर और सीएसके के बीच जंग चल रही है. बोली 18 करोड़ तक पहुंच गई है . केकेआर ने 18 करोड़ की बाली लगाई है, सीएसके भी रेस में लगातार बने हुए हैं, 19 करोड़ की बोली सीएसके ...सीएसके पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है. मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates:ग्रीन पर पैसों की बारिश
कैमरन ग्रीन पर केकेआर और राजस्थान के बीच जंग चल रही है. दोनों के बीच जी खोलकर पैसों की बारिश हो रही है, दोनों फ्रेंचाइजी ग्रीन को खरीदने का मन बना लिया है. जंग दिलचस्प हो गई है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर लग रही है बोली
कैमरन ग्रीन पर बोली लग रही है. केकेआर और राजस्थान ने बोली लगाना शुरू किया है. दोनों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: डेवोन कॉनवे पर अब नजर
डेवोन कॉनवे पर बोली लग रही है. कॉनवे की बेस प्राइस 2 करोड़ है. डेवोन कॉनवे भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: पृथ्वी शॉ पर बोली
पृथ्वी शॉ पर बोली लग रही है. शॉ की बेस प्राइस 75 लाख है. किसी भी फ्रेंचाइजी ने पहले राउंड में उनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई है. शॉ अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: डेविड मिलर पर लग रही है बोली
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर पर बोली लग रही है, मिलर पर सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया है. मिलर का बेस प्राइस 2 करोड़ है. 2 करोड़ में आखिर में दिल्ली में गए मिलर.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: जेक फ्रेजर-मैकगर्क पर लग रही है बोली
ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कुछ ही देर में शुरू होगा ऑक्शन
पहले सेट में ग्रीन पर सबकी नजर रहेगी. सभी फ़्रैंचाइज़ी के सदस्यों ने अपनी जगह ले ली है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: नीलामी के लिए अबू धाबी तैयार
नीलामी के लिए अबू धाबी पूरी तरह से तैयार है, फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति बना चुके हैं. अब देखना है कि किस खिलाड़ी की किस्मत आज चमकती है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी पोडियम पर पहुंचे
ऑक्शन का आगाज होने ही वाला है, पहले सेट में ग्रीन पर भी बोली लगेगी. देखना दिलचस्पर होगा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज किस फ्रेंचाइजी में जाते हैं. बता दें कि ऑक्शन की भूमिका आज मल्लिका सागर निभाने वाली है. सबसे पहले डेवोन कॉनवे पर बोली लगेगी, जिसकी बेस प्राइस 2 करोड़ है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: IPL ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने फोड़ा बल्ले से ‘बम’
सरफराज खान के लिए बड़ी बोली लग सकती है. सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. ऐसा कर सरफराज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: कुछ ही देर में शुरू होगा ऑक्शन
आईपीएल ऑक्शन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पहले सेट में डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, सरफराज खान, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ की बोली लगेगी.
IPL 2026 Auction LIVE Updates: ये बड़े नाम इस बार आईपीएल ऑक्शन में नहीं हैं
इस साल का IPL ऑक्शन कुछ बड़े नामों के पूल से बाहर होने की वजह से काफी लो-की रहेगा. आंद्रे रसेल, रविचंद्रन अश्विन, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल IPL 2026 ऑक्शन से गायब रहने वाले बड़े नामों में शामिल हैं. रसेल और अश्विन IPL से रिटायर हो चुके हैं, जबकि डु प्लेसिस ने इस साल PSL में खेलने का फैसला किया है.
IPL 2026 Auction LIVE: पृथ्वी शॉ का क्या होगा ?
पृथ्वी शॉ ने हाल में अपने खेल से प्रभावित किया है. इस बार के ऑक्शन में शॉ के लिए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है. अगर नीलामी का माहौल बनता है तो 5 करोड़ तक उनकी बोली जा सकती है.
IPL 2026 Auction LIVE: वेंकटेश अय्यर ने SMAT में प्रभावित किया
ऑक्शन से कुछ घंटे पहले, भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट 2025 सुपर लीग ग्रुप A के पंजाब के खिलाफ मैच में मध्य प्रदेश के लिए 43 गेंदों पर 70 रन बनाकर अपनी काबिलियत का सही समय पर सबूत दिया. यह पारी निश्चित रूप से ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम दिला सकती है.
IPL 2026 Auction LIVE: ऑक्शन में कौन है सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
39 साल के जलज सक्सेना ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान 18 साल से कुछ ज़्यादा उम्र के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
IPL 2026 Auction LIVE: कैप्ड बल्लेबाजों के ऑक्शन का होगा आगाज
कैप्ड बल्लेबाजों को पहले सेट में रखा गया है. कैमरन ग्रीन इस सेट में शामिल हैं. उम्मीद है कि इस बार के ऑक्शन में ग्रीन पर पैसों की बारिश होगी.
IPL 2026 Auction LIVE: ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के लिए मचेगी खलबली
कैप्ड भारतीय
• वेंकटेश अय्यर
• रवि बिश्नोई
• पृथ्वी शॉ
• राहुल चाहर
• आकाश दीप
विदेशी बल्लेबाज
• जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
• डेविड मिलर
• डेवोन कॉनवे
• कैमरून ग्रीन
• पथुम निसांका
विकेट-कीपर
• क्विंटन डी कॉक
• फिन एलन
• शाइ होप
• जेमी स्मिथ
• जॉनी बेयरस्टो
• टिम सीफ़र्ट
आल राउंडर
• लियाम लिविंगस्टोन
• वानिंदु हसरंगा
• रचिन रवीन्द्र
• माइकल ब्रेसवेल
• जेसन होल्डर
गेंदबाज़
• मथीशा पथिराना
•महेश थीक्षणा
• जैकब डफी
• एनरिक नॉर्टजे
• जेराल्ड कोएत्ज़ी
• मुस्तफिजुर रहमान
• मैट हेनरी
अनकैप्ड भारतीय
• तुषार रहेजा
• कार्तिक शर्मा
• अनमोलप्रीत सिंह
• औकिब नबी
•अशोक शर्मा
• अर्पित राणा
• तेजस्वी दहिया
• करण लाल
• विग्नेश पुथुर
• मणिशंकर मुरासिंघ
• सनी संधू
IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी
27 करोड़ - ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स
24.75 करोड़ - मिचेल स्टार्क - कोलकाता नाइट राइडर्स
23.75 करोड़ - वेंकटेश अय्यर - कोलकाता नाइट राइडर्स
23 करोड़ - हेनरिक क्लासेन - सनराइजर्स हैदराबाद
21 करोड़ - विराट कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
21 करोड़ - निकोलस पूरन - लखनऊ सुपर जायंट्स
20.50 करोड़ - पैट कमिंस - सनराइजर्स हैदराबाद
18.50 करोड़ - सैम करन - पंजाब किंग्स
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स
IPL 2026 Auction LIVE: आईपीएल ऑक्शन के पहले सेट में इन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी
सेट 1 – बल्लेबाज
1 | डेवोन कॉनवे | न्यूज़ीलैंड | ₹2 करोड़
2 | जेक फ्रेजर-मैकगर्क | ऑस्ट्रेलिया | ₹2 करोड़
3 | कैमरन ग्रीन | ऑस्ट्रेलिया | ₹2 करोड़
4 | सरफराज खान | भारत | ₹75 लाख
5 | डेविड मिलर | दक्षिण अफ्रीका | ₹2 करोड़
6 | पृथ्वी शॉ | भारत | ₹75 लाख
IPL 2026 Auction LIVE: छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
यहां क्लिक करेके पढ़ें- आईपीएल 2026 के ऑक्शन में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
IPL 2026 Auction LIVE: अंडर-19 खिलाड़ियों की भी काफी डिमांड रहने वाली है
इस बार के ऑक्शन में अंडर-19 खिलाड़ियों की भी काफी डिमांड रहने वाली है. उम्मीद है कि पिछले बार की तरह भी इस बार कोई युवा खिलाड़ी की किस्मत बदलेगी. यहां क्लिस करें.
IPL 2026 Auction: ऐसे 10 अनकैप्ड खिलाड़ी जिनकी किस्मत आज बदल सकती है, होगी पैसों की बारिश
IPL 2026 Auction LIVE: सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा
इस बार ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़़ी कौन होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. उम्मीद की जा रही है इस ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश होगी.
IPL 2026 Auction LIVE- नीलामी से पहले टीमों के पर्स
IPL 2026 नीलामी से पहले टीमों के पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): ₹64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ₹43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ₹25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ₹22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ₹21.80 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): ₹16.40 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR): ₹16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस (GT): ₹12.90 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS): ₹11.50 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI): ₹2.75 करोड़
IPL 2026 Auction LIVE: अबुधाबी में आज सजेगा खिलाड़ियों का मेला
अबुधाबी में आज खिलाड़ियों का मेला सजेगा, जिसमें 79 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, इस ऑक्शन में कैमरून ग्रीन ऐसे खिलाड़ी है जिसपर पैसों की बारिश हो सकती है.