विज्ञापन
3 minutes ago

IPL 2026 Mini Auction Live Updates: अबू धाबी में हो रहे आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. रवि बिश्नोई इस नीलामी में अभी तक बिके सबसे महंगे भारतीय हैं. जबकि कोलकाता ने कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना पर पानी की तरह पैसा बहाया है. केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा है, जबकि पथिराना को 18 करोड़ में. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं इस दौरान कुछ बड़े नाम भी रहे, जो अनसोल्ड गए, जिसमें क्विंटन डि कॉक, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे नाम शामिल हैं. इस बार के ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, क्योंकि टीमें आने वाले सीज़न से पहले अपनी ज़रूरतें पूरी करना चाहती है.आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों में 40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि ज़्यादातर खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख है. इस बार 10 टीमों में ज़्यादा से ज़्यादा 77 खिलाड़ियों को बेचा जा सकता है, जिनमें से 31 से ज़्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25 करोड़ 20 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कैमरन ग्रीन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. वास्तव में, ग्रीन की बोली किसी भी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए विश्व-रिकॉर्ड राशि है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कड़ी बोली लगी, लेकिन शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में इस ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ लिया. उन्होंने अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये, आईपीएल 2024, केकेआर) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IPL 2026 Auction LIVE Updates, straight from Abu Dhabi, UAE:

IPL Auction 2026 Live: अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन के लिए नाम मांगा गया है

अब एक्सीलरेटेड ऑक्शन के लिए नाम मांगा गया है. कोलकाता के पर्स में सबसे अधिक पैसा था और उनके उन्होंने कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना पर पैसा बहाया है. केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा, जबकि पथिराना को 18 करोड़ में. रवि बिश्नोई के लिए भी बोली लगी है. उन पर 7.2 करोड़ खर्च किए हैं रवि बिश्नोई ने. 

IPL Auction 2026 Live: यश ढुल्ल अनसोल्ड

यश ढुल्ल भी अनसोल्ड रहे हैं. अब अगला नाम आर्या देशाई का आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाखा है. उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई है.

IPL Auction 2026 Live: अभिनव मनोहस अनसोल्ड

अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 30 लाख था और भी अनसोल्ड रहे हैं. 

IPL Auction 2026 Live: अनमोलप्रीत- अभिनव अनसोल्ड

IPL Auction 2026 Live: अनमोलप्रीत सिंह भी अनसोल्ड रहे हैं. इसके बाद अभिनव तेजराणा का नाम आया है. वो भी अनसोल्ड रहे हैं.

IPL Auction 2026 Live: अथर्वा अनसोल्ड

अथर्वा आए हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाथ था. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. अनसोल्ड रहे.

IPL Auction 2026 Live: अब अनकैप्ड सेट होगा

अब अनकैप्ड बल्लेबाजों का सेट होगा. यह देखना मजेदार होगा कि किस पर बोली लगती है.

IPL Auction 2026 Live: अकीला होसेन अनसोल्ड

अकीला होसेन अनसोल्ड रहे.

IPL Auction 2026 Live: मुजीब उर रहमान अनसोल्ड

मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे. 

IPL Auction 2026 Live: महीश थीक्षाना अनसोल्ड रहे

महीश थीक्षाना अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

IPL Auction 2026 Live: 7 करोड़ 20 लाख में रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के हुए

रवि बिश्नोई पर बोली 7 करोड़ पार हुई. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पैडल चलाए हुए हैं, लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी सोच-सोच कर बोली लगा रही हैं. कोई जल्दबाजी नहीं. 7 करोड़ 20 लाख पर हैदराबाद हुई बाहर. 7 करोड़ 20 लाख में रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के हुए.

IPL Auction 2026 Live: रवि बिश्नोई पर बोली 6 करोड़ पार

रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार हुई. अभी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है. अभी बोली 5.80 करोड़ हुई है. चलिए इसे 6 करोड़ किया गया. 6 करोड़ पर चेन्नई बाहर हुई. अब सनराइजर्स हैदराबाद आई है. हैदराबाद और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर. सनराइजर्स हैदराबाद सोच रही है.

IPL Auction 2026 Live Updates: रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार

IPL Auction 2026 Live Updates:रवि बिश्नोई पर बोली 5 करोड़ पार हुई. अभी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है. 

IPL Auction 2026 Live Updates: रवि बिश्नोई पर बोली 4 करोड़ पार

रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 2 करोड़ है. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बोली लगाई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई. राजस्थान की तरफ से बोली बढ़ाई गई और चेन्नई ने बिना रूके इसे 2.60 करोड़ किया. राजस्थान ने 2.80 की बोली लगाई. 3 करोड़ चेन्नई की तरफ से. चेन्नई रूक नहीं रही है. बोली 3.60 करोड़ राजस्थान ने लगाई और चेन्नई से इसे तुरंत 3.8 किया. बोली अब 4 करोड़ पार. राजस्थान ने इसे 4 करोड़ पहुंचाया और चेन्नई ने बिना रूके इसे बढ़ा दिया है.

IPL Auction 2026 Live Updates: राहुल चहर अनसोल्ड रहे

राहुल चहर अनसोल्ड रहे. अब पांचवां सेट चल रहा है. यह ऑल-राउंडर का सेट है.

IPL Auction 2026 Live Updates: स्पेंसर जॉनसन और फजलहक फारूकी अनसोल्ड रहे

स्पेंसर जॉनसन और फजलहक फारूकी अनसोल्ड रहे हैं. पहले राउंड में उन दोनों पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.

IPL Auction 2026 Live Updates: एनरिक नार्खिया लखनऊ में गए

एनरिक नार्खिया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. यह लखनऊ का एक और बेहतर खरीद है. 

IPL Auction 2026 Live Updates: 18 करोड़ में कोलकाता ने पथिराना को खरीदा

15 करोड़ 80 लाख पर बोली लखनऊ के पास थी और दिल्ली पीछे हटी फिर कोलकाता ने 16 करोड़ की बोली लगाई. अब कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स जा रहे हैं बोली के लिए. लखनऊ के पर्स में 20 करोड़ 95 लाख है. 18 करोड़ में लखनऊ पीछे हटी. 18 करोड़ में कोलकाता के हुए मथीशा पथिराना.

IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर बोली 15 करोड़ पार

मथीक्षा पथिराना पर बोली 10 करोड़ पार हो चुकी है. लखनऊ ने 11 करोड़ की बोली लगाई. दिल्ली ने इसे 11.40 कर दिया है. लखनऊ और दिल्ली. दिल्ली की तरफ से 12 करोड़ आई बोली अब. पैडल रूक नहीं रहा है किसी का भी. चलिए बोली 13 करोड़ पार हुई. 13.80 की बोली लगाई लखनऊ ने और दिल्ली ने 14 की. अब पैडल चले. बोली 15 करोड़ पार.

IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर बोली 7 करोड़ पार

पथिराना पर बोली 7 करोड़ पार हो चुकी है. दिल्ली और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर है. लखनऊ ने 8 करोड़ 60 लाख की बोली लगाई है. दिल्ली ने इसे 8 करोड़ 80 लाख किया. 9 करोड़ आया लखनऊ की तरफ से.

IPL Auction 2026 Live Updates: पथिराना पर लग रही बोली

मथीक्षा पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ है. उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है. लखनऊ बिविंड वॉर में आई है. पैडल रूक नहीं रहे हैं. बोली 5 करोड़ पार हो चुकी है. 

IPL Auction 2026 Live Updates: गेराएल्ड कोएट्जी अनसोल्ड

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराएल्ड कोएट्जी का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है. यह काफी हैरान करने वाला है. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.

IPL Auction 2026 Live Updates: शिवम मावी

शिवम मावी का बेस प्राइस 75 लाख का है. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है. मावी अनसोल्ड रहे.

IPL Auction 2026 Live Updates: जैकॉब डफ्फी 2 करोड़ में RCB के

जैकॉब डफ्फी का बेस प्राइस 2 करोड़ है. आरसीबी ने उन पर बोली लगाई है. बेस प्राइस में ही बेंगलुरु के लिए डफ्फी.

IPL Auction 2026 Live Updates: आकाश दीप अनसोल्ड

आकाश दीप का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है. उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

IPL Auction 2026 Live Updates: मैट हेनरी अनसोल्ड रहे

मैट हेनरी अनसोल्ड रहे हैं. किसी ने भी उन पर बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

IPL Auction 2026 Live Updates: ब्रेक के बाद फिर हुई शुरुआत

ब्रेक के बाद हम वापस आ गए हैं. सेट 4 चल रहा है. यह कैप्ड तेज गेंदबाजों का है. पहला नाम मैट हेनरी का है.

IPL Auction 2026 Live Updates: किसके पर्स में कितना पैसा बचा है

कोलकाता नाइट राइडर्स 37.1 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5  करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स 20.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स 17.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  9.4  करोड़
राजस्थान रॉयल्स 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस 12.9  करोड़
पंजाब किंग्स 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस 1.75 करोड़

IPL Auction 2026 Live Updates: अब आएंगे तेज गेंदबाज और उसके बाद स्पिनर

अब तेज गेंदबाज आएंगे और उसके बाद स्पिनर होंगे. अय्यर को 7 करोड़ में आरसीबी ने खरीद कर इतिहास रच दिया है. अय्यर इस नीलामी में अभी तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इस बिच कुछ बड़े नामों को उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है. बेन डकेट, फिन एलन, क्विंटन डि कॉक जैसे खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस में ही बिके हैं. देखना मजेदार होगा कि तेज गेंदबाजों या स्पिनर में किस पर पैसा बरसता है.

IPL Auction Live: ग्रीन पर बिडिंग वॉर

देखिए किस तरह से कैमरून ग्रीन पर बोली लगी और 25 करोड़ पार हुई. 

IPL 2026 Auction Live: फिन एलन कोलकाता में गए

फिन एलन कोलकाता में गए. उन्हें कोलकाता ने 2 करोड़ में खरीदा है. बेस प्राइस में ही. यह मजेदार है. अब 15 मिनट का एक ब्रेक है.

IPL 2026 Auction Live: बेन डकेट दिल्ली के

बेन डकेट पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और दिल्ली ने उतनी ही प्राइस में उन्हें हासिल किया. अच्छी खरीद.

IPL 2026 Auction Live: जेमी स्मिथ अनसोल्ड

जेमी स्मिथ भी अनसोल्ड रहे हैं. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.

IPL 2026 Auction Live: बेयरस्टो अनसोल्ड रहे

जॉनी बेयरस्टो अनस्लोड रहे हैं. उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है.

IPL 2026 Auction Live: गुरबाज अनसोल्ड रहे

रहमानुल्लाह गुरबाज़ अनसोल्ड रहे. अगला नाम जोनी बेयरस्टो का है.

IPL 2026 Auction Live: क्विंटन डि कॉक 1 करोड़ में मुंबई के

मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में क्विंटन डि कॉक को खरीदा है. उनका बेस प्राइस ही 1 करोड़ था. डि कॉक के लिए मुंबई के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

IPL 2026 Auction Live: केएस भरत अनसोल्ड रहे

केएस भरत अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख था. तीसरा सेट विकटकीपर का है.

IPL 2026 Auction Live: दीपक हुड्डा अनसोल्ड

दीपक हुड्डा अनसोल्ड रहे हैं. अब तीसरा सेट शुरू होगा.

IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में RCB के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वेंकटेश अय्यर के लिए. पिछले नीलामी में अय्यर 23 करोड़ में बिके थे. बोली 6 करोड़ 60 लाख पार हो चुकी है. बेंगलुरु ऑल-आउट जाने के मूड में दिख रही है. कोलकात समय लेकर बोली बढ़ा रही है. जबकि बेंगलुरु तुरंत की पैडल उठा रही है. बेंगलुरु की आखिरी बिड 7 करोड़ की है. अब केकेआर बाहर हो गई है. बेंगलुरु के पास अय्यर 7 करोड़ में हैं अभी. वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए.

IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर के लिए आई केकेआर

रॉयल चैलेंजर्स ने 3 करोड़ 40 लाख में वेंकटेश अय्यर को ले ही लिया था. लेकिन फिर आखिरी पलों में कोलकाता ने बोली लगाई. बोली अब 3 करोड़ 80 लाख पार है. कोलकाता और बेंगलुरु के बीच दिलचस्प बिडिंग वॉर चल रही है. बेंगलुरु पैडल उठाने के लिए समय नहीं ले रही है. बोली 5 करोड़ पार हुई.

IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिलचस्पी दिखाई है. रूकिए अभी गुजरात ने बोला है रुकने के लिए. बिड 2 करोड़ 20 लाख की हुई. लखनऊ भी आई. बोली 2 करोड़ 60 लाख पहुंची. लखनऊ बोली लगा रही है. गुजरात बाहत हुआ 2 करोड़ 80 लाख के साथ लखनऊ के पास. अब आसरीबी आई है. बोली बढ़ती जा रही है.

IPL 2026 Auction Live: हसरंगा 2 करोड़ में एलएसजी के

हसरंगा की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीदा है. लखनऊ के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यह बेहतरीन खरीद होगी.

IPL 2026 Auction Live: वियान मुल्डर अनसोल्ड रहे

इस राउंड में तो किसी भी खिलाड़ी पर बोली ही नहीं लग रही है. वियान मुल्डर भी अनसोल्ड रहे हैं. किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

IPL 2026 Auction Live: लियाम लिविंगस्टोन भी अनसोल्ड

लियाम लिविंगस्टोन भी अनसोल्ड रहे हैं. उनसे पहले रचिन रवींद्र भी अनसोल्ड रहे. 

IPL 2026 Auction Live: गस एटकिनसन अनसोल्ड रहे

गस एटकिनसन अनसोल्ड रहे हैं. उन पर पहले राउंड में किसी ने भी बोली नहीं लगाई है. अगला नाम रचिन रवींद्र का है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है.

IPL 2026 Auction Live: शुरू हुआ सेट नंबर-2

दूसरा सेट शुरू हो चुका है यह ऑल-राउंडर का है. पहला नाम गस एटकिनसन का आया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है.

IPL 2026 Auction Live: केकेआर के पर्स में अब इतने करोड़

केकेआर ने मेगा पर्स के साथ मिनी-नीलामी में प्रवेश किया था. उसके बाद किसी अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में अधिक पैसा था. ग्रीन के लिए विजयी बोली से अब उनका पर्स घटकर 39.1 करोड़ रुपये रह गया है. जैसा कि हालात हैं, सीएसके के पास सबसे बड़ा पर्स है - 43.40 करोड़ रुपये.

IPL 2026 Auction Live: सरफराज खान रहे अनसोल्ड

सरफराज खान पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. देखना होगा कि उन पर बोली लगती है या नहीं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी अनसोल्ड रहे हैं.

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने

IPL नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी

27.00 करोड़ - ऋषभ पंत (LSG, 2025)

26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)

25.20 करोड़ - कैमरन ग्रीन (KKR, 2026)*

24.75 करोड़ - मिशेल स्टार्क (KKR, 2024)

23.75 करोड़ - वेंकटेश अय्यर (KKR, 2025)

20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)

18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)

18.00 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2025)

18.00 करोड़ - युजवेंद्र चहल (PBKS, 2025)

17.50 करोड़ - कैमरन ग्रीन (MI, 2023)

IPL 2026 Auction LIVE Updates:कैमरन ग्रीन ने रचा इतिहास

दो करोड़ की बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए केकेआर ने पूरी हिम्मत लगा दी. पहले राजस्थान ने केकेआर को टक्कर देने की कोशिश की थी लेकिन बाद में फिर सीएसके रेस में आया. लेकिन आखिर में केकेआर ने विजयी बोली लगाकर ग्रीन को अपने टीम में शामिल कर लिया. केकेआर ने 25.20 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब ग्रीन शाहरुख की टीम केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख में कोलकाता ने खरीदा

कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं. केकेआर ने 25 करोड़ 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. ग्रीन ने स्टार्क को पछाड़कर ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.  केकेआर की खुशी देखने लायक थी. दूसरी ओर पृथ्वी शॉट अनसोल्ड रहे हैं. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: 24 करोड़ की बोली लगी है

सीएकके और केकेआर के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली है. केकेआर ने 24.6 करोड़ की बोली लगाई है,  सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर 20 करोड़ के पार बोली

कैमरन ग्रीन पर 20 करोड़ के पार बोली निकल गई है. .सीएसके और केकेआर के बीच जंग चल रही है. ग्रीन की चांदी हो रही है. 22 करोड़ तक बोली पहुंची.

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर पैसों की बारिश

13 करोड़ की बोली हटने के बाद राजस्थान ने खुद को बोली से अलग कर लिया है. अब केकेआर और सीएसके के बीच जंग चल रही है. बोली 18 करोड़ तक पहुंच गई है . केकेआर ने 18 करोड़ की बाली लगाई है, सीएसके भी रेस में लगातार बने हुए हैं, 19 करोड़ की बोली सीएसके ...सीएसके पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है. मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates:ग्रीन पर पैसों की बारिश

कैमरन ग्रीन पर केकेआर और राजस्थान के बीच जंग चल रही है. दोनों के बीच जी खोलकर पैसों की बारिश हो रही है,  दोनों फ्रेंचाइजी ग्रीन को खरीदने का मन बना लिया है. जंग दिलचस्प हो गई है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कैमरन ग्रीन पर लग रही है बोली

 कैमरन ग्रीन पर बोली लग रही है. केकेआर और राजस्थान ने बोली लगाना शुरू किया है. दोनों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: डेवोन कॉनवे पर अब नजर

डेवोन कॉनवे पर बोली लग रही है. कॉनवे की बेस प्राइस 2 करोड़ है.  डेवोन कॉनवे भी अनसोल्ड रहे. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: पृथ्वी शॉ पर बोली

पृथ्वी शॉ पर बोली लग रही है. शॉ की बेस प्राइस 75 लाख है. किसी भी फ्रेंचाइजी ने पहले राउंड में उनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई है. शॉ अनसोल्ड रहे हैं. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: डेविड मिलर पर लग रही है बोली

साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर पर बोली लग रही है, मिलर पर सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया है. मिलर का बेस प्राइस 2 करोड़ है. 2 करोड़ में आखिर में दिल्ली में गए मिलर.

IPL 2026 Auction LIVE Updates: जेक फ्रेजर-मैकगर्क पर लग रही है बोली

 ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क  अनसोल्ड रहे हैं. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कुछ ही देर में शुरू होगा ऑक्शन

पहले सेट में ग्रीन पर सबकी नजर रहेगी. सभी फ़्रैंचाइज़ी के सदस्यों ने अपनी जगह ले ली है.

IPL 2026 Auction LIVE Updates: नीलामी के लिए अबू धाबी तैयार

नीलामी के लिए अबू धाबी पूरी तरह से तैयार है, फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति बना चुके हैं. अब देखना है कि किस खिलाड़ी की किस्मत आज चमकती है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी पोडियम पर पहुंचे

ऑक्शन का आगाज होने ही वाला है, पहले सेट में ग्रीन पर भी बोली लगेगी. देखना दिलचस्पर होगा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज किस फ्रेंचाइजी में जाते हैं. बता दें कि ऑक्शन की भूमिका आज मल्लिका सागर निभाने वाली है. सबसे पहले डेवोन कॉनवे  पर बोली लगेगी, जिसकी बेस प्राइस 2 करोड़ है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: IPL ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने फोड़ा बल्ले से ‘बम’

सरफराज खान के लिए बड़ी बोली लग सकती है. सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 15 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. ऐसा कर सरफराज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: कुछ ही देर में शुरू होगा ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पहले सेट में डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, सरफराज खान,  डेविड मिलर  और पृथ्वी शॉ की बोली लगेगी. 

IPL 2026 Auction LIVE Updates: ये बड़े नाम इस बार आईपीएल ऑक्शन में नहीं हैं

इस साल का IPL ऑक्शन कुछ बड़े नामों के पूल से बाहर होने की वजह से काफी लो-की रहेगा. आंद्रे रसेल, रविचंद्रन अश्विन, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल IPL 2026 ऑक्शन से गायब रहने वाले बड़े नामों में शामिल हैं. रसेल और अश्विन IPL से रिटायर हो चुके हैं, जबकि डु प्लेसिस ने इस साल PSL में खेलने का फैसला किया है.

IPL 2026 Auction LIVE: पृथ्वी शॉ का क्या होगा ?

पृथ्वी शॉ ने हाल में अपने खेल से प्रभावित किया है. इस बार के ऑक्शन में शॉ के लिए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है. अगर नीलामी का माहौल बनता है तो 5 करोड़ तक उनकी बोली जा सकती है.

IPL 2026 Auction LIVE: वेंकटेश अय्यर ने SMAT में प्रभावित किया

ऑक्शन से कुछ घंटे पहले, भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट 2025 सुपर लीग ग्रुप A के पंजाब के खिलाफ मैच में मध्य प्रदेश के लिए 43 गेंदों पर 70 रन बनाकर अपनी काबिलियत का सही समय पर सबूत दिया. यह पारी निश्चित रूप से ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम दिला सकती है. 

IPL 2026 Auction LIVE: ऑक्शन में कौन है सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

39 साल के जलज सक्सेना ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान 18 साल से कुछ ज़्यादा उम्र के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

IPL 2026 Auction LIVE: कैप्ड बल्लेबाजों के ऑक्शन का होगा आगाज

कैप्ड बल्लेबाजों को पहले सेट में रखा गया है. कैमरन ग्रीन इस सेट में शामिल हैं. उम्मीद है कि इस बार के ऑक्शन में ग्रीन पर पैसों की बारिश होगी. 

IPL 2026 Auction LIVE: ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के लिए मचेगी खलबली

कैप्ड भारतीय

• वेंकटेश अय्यर

• रवि बिश्नोई

• पृथ्वी शॉ

• राहुल चाहर

• आकाश दीप

विदेशी बल्लेबाज

• जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क

• डेविड मिलर

• डेवोन कॉनवे

• कैमरून ग्रीन

• पथुम निसांका

विकेट-कीपर

• क्विंटन डी कॉक

• फिन एलन

• शाइ होप

• जेमी स्मिथ

• जॉनी बेयरस्टो

• टिम सीफ़र्ट

आल राउंडर

• लियाम लिविंगस्टोन

• वानिंदु हसरंगा

• रचिन रवीन्द्र

• माइकल ब्रेसवेल

• जेसन होल्डर

गेंदबाज़

• मथीशा पथिराना

•महेश थीक्षणा

• जैकब डफी

• एनरिक नॉर्टजे

• जेराल्ड कोएत्ज़ी

• मुस्तफिजुर रहमान

• मैट हेनरी 

अनकैप्ड भारतीय 

• तुषार रहेजा

• कार्तिक शर्मा

• अनमोलप्रीत सिंह

• औकिब नबी

•अशोक शर्मा

• अर्पित राणा

• तेजस्वी दहिया

• करण लाल

• विग्नेश पुथुर

• मणिशंकर मुरासिंघ

• सनी संधू

IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

27 करोड़ - ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स

26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स

24.75 करोड़ - मिचेल स्टार्क - कोलकाता नाइट राइडर्स

23.75 करोड़ - वेंकटेश अय्यर - कोलकाता नाइट राइडर्स

23 करोड़ - हेनरिक क्लासेन - सनराइजर्स हैदराबाद

21 करोड़ - विराट कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

21 करोड़ - निकोलस पूरन - लखनऊ सुपर जायंट्स

20.50 करोड़ - पैट कमिंस - सनराइजर्स हैदराबाद

18.50 करोड़ - सैम करन - पंजाब किंग्स

18 करोड़ - अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स

IPL 2026 Auction LIVE: आईपीएल ऑक्शन के पहले सेट में इन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी

सेट 1 – बल्लेबाज

1 | डेवोन कॉनवे | न्यूज़ीलैंड | ₹2 करोड़

2 | जेक फ्रेजर-मैकगर्क | ऑस्ट्रेलिया | ₹2 करोड़

3 | कैमरन ग्रीन | ऑस्ट्रेलिया | ₹2 करोड़

4 | सरफराज खान | भारत | ₹75 लाख

5 | डेविड मिलर | दक्षिण अफ्रीका | ₹2 करोड़

6 | पृथ्वी शॉ | भारत | ₹75 लाख

IPL 2026 Auction LIVE: छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

IPL 2026 Auction LIVE: अंडर-19 खिलाड़ियों की भी काफी डिमांड रहने वाली है

इस बार के ऑक्शन में अंडर-19 खिलाड़ियों की भी काफी डिमांड रहने वाली है. उम्मीद है कि पिछले बार की तरह भी इस बार कोई युवा खिलाड़ी की किस्मत बदलेगी.  यहां क्लिस करें.

 IPL 2026 Auction: ऐसे 10 अनकैप्ड खिलाड़ी जिनकी किस्मत आज बदल सकती है, होगी पैसों की बारिश

IPL 2026 Auction LIVE: सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा

इस बार ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़़ी कौन होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. उम्मीद की जा रही है इस ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश होगी. 

IPL 2026 Auction LIVE- नीलामी से पहले टीमों के पर्स

IPL 2026 नीलामी से पहले टीमों के पर्स 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): ₹64.3 करोड़ 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ₹43.4 करोड़ 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ₹25.5 करोड़ 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ₹22.95 करोड़ 

दिल्ली कैपिटल्स (DC): ₹21.80 करोड़ 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): ₹16.40 करोड़ 

राजस्थान रॉयल्स (RR): ₹16.05 करोड़ 

गुजरात टाइटंस (GT): ₹12.90 करोड़ 

पंजाब किंग्स (PBKS): ₹11.50 करोड़ 

मुंबई इंडियंस (MI): ₹2.75 करोड़

IPL 2026 Auction LIVE: अबुधाबी में आज सजेगा खिलाड़ियों का मेला

अबुधाबी में आज खिलाड़ियों का मेला सजेगा, जिसमें 79 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, इस ऑक्शन में कैमरून ग्रीन ऐसे खिलाड़ी है जिसपर पैसों की बारिश हो सकती है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com