
Longest sixes in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में इस साल बल्लेबाज मानो कुछ अलग ही खाकर बैटिंग कर रहे हैं. गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है. दो सौ के ऊपर का स्कोर मानो न्यू नार्मल हो चला है, तो छक्कों की बारिश हो रही है. और इसमें एक बड़ा पहलू सबसे लंबे छक्के लगाने का भी है. इसी महीने की 2 तारीख को आरसीबी के फिल सॉल्ट ने अपने घरेलू एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 105 मी. लंबा छक्का जड़कर ड्रेविस हेड की बराबरी कर ली. इसके बाद 12 अप्रैल को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जब 55 गेंदों पर आतिशी 141 रनों की पारी खेली, तो उन्होंने 106 मी. का सबसे लंबा छक्का जड़ने का भी कारनामा किया. चलिए जान लीजिए कि खेले जा रहे सीजन में अभी तक सबसे लंबे छक्के जड़ने वाले दस बल्लेबाज कौन हैं. और इन्होंने गेंद को कितने मी. की दूरी पर भेजा है.
यह भी पढ़ें:
कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिन्हें CSK ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर देने जा रही है मौका
बल्लेबाज टीम मीटर
अभिषेक शर्मा हैदराबाद 106
फिल सॉल्ट बेंगलुरु 105
ट्रेविस हेड हैदराबाद 105
निकोलस पूरन लखनऊ 102
अनिकेत वर्मा हैदराबाद 102
ट्रिस्टियन स्टब्बस दिल्ली 98
निकोलस पूरन लखनऊ 97
रदरफोर्ड गुजरात 97
मिचेल मार्श लखनऊ 97
निकोलस पूरन लखनऊ 96
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं