विज्ञापन

माइकल वॉन की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपरकिंग्स-आरसीबी नहीं, ये टीम जीतेगी IPL 2025 का Final

Michael Vaughan Prediction on IPL 2025 Winner: माइकल वॉन ने कुल 6 टीमों को टॉप चार की रेस में रखा है.

माइकल वॉन की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपरकिंग्स-आरसीबी नहीं, ये टीम जीतेगी IPL 2025 का Final
Michael Vaughan Prediction on IPL 2025 Winner

Michael Vaughan Prediction on IPL 2025 Winner: आईपीएल के आगाज से ठीक पहले फैंस के बीच टीमों को लेकर चर्चा जोरो पर हैं की आखिर कौन-सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत लग रही है या कौन-सी टीम इस बार की यानि सीजन 18 की चैंपियन (Michael Vaughan Prediction on IPL 2025 Winner) माइकल वॉन ने कुल 6 टीमों को टॉप चार की रेस में रखा है.  बनेगी. इस बीच इन सवालों का सबसे बढ़िया जवाब दे दिया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने. वॉन ने आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और इस बार ट्रॉफी जीत सकती है.  

भविष्यवाणी करते हुए वॉन ने कहा

हालांकि, भविष्यवाणी करते हुए वॉन ने क्रिकबज के द्वारा शेयर किये गए वीडियो में खुद भी मुस्कुराए और मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरी बहुत सी भविष्यवाणियां गलत साबित होती हैं, तो देखते हैं इस बार क्या होता है." मुंबई इंडियंस की टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं और पंड्या की अगुवाई में वे खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वॉन की यह भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है या फिर कोई दूसरी टीम बाजी मार लेती है.

वॉन ने कुल 6 टीमों को टॉप चार की रेस में रखा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सबसे मजबूत टीम माना है. वॉन के अनुसार, ये टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की सबसे बड़ी दावेदार होंगी.

टीमों की रेटिंग  

माइकल वॉन ने हर टीम के स्क्वॉड की गहराई और संतुलन को देखते हुए 10 में से अंक दिए हैं.  
गुजरात टाइटंस (GT) - 9 पॉइंट  
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 8 पॉइंट  
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - 8 पॉइंट  
मुंबई इंडियंस (MI) - 7.5 पॉइंट  
पंजाब किंग्स (PBKS) - 7 पॉइंट  
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - 6.5 पॉइंट  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: