विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

IPL 2024 - Points Table: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत ने CSK के खेमे में मचाई खलबली, टॉप 4 का समीकरण बना दिलचस्प

IPL 2024 - Points Table updated, लगातार 4 मैच में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी इस समय अब नंबर 9 पर है. वहीं, मुंबई की टीम अब...

IPL 2024 - Points Table: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत ने  CSK के खेमे में मचाई खलबली, टॉप 4 का समीकरण बना दिलचस्प
Who is the purple and orange-cap holder: जानें कौन और किस नंबर पर है

IPL 2024 - Points Table updated : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) को 7 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. एक समय मुंबई की टीम आखिरी पायदान पर थी लेकिन लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर मुंबई ने अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सुधार ली है. आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में अब मुंबई 5 में से 2 जीत के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई की जीत ने टॉप 4 के समीकरण को यकीनन दिलचस्प बना दिया है. आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस का इतिहास रहा है. मुंबई अपने शुरुआती मैचों में हार का बाद टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करती है. ऐसे में अब ये उम्मीद बंध गई है कि इस बार भी क्या मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में हड़कंप मचाएगी 

नंबर 3 औऱ नंबर 4 के लिए है चुनौती

बता दें कि इस समय प्वाइंट्स टेबल  में नंबर वन पर राजस्थान की टीम है, राजस्थान को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, केकेआर दूसरे नंबर पर है. केकेआर को भी पिछले मैच में हार नसीब हुई थी. लखनऊ और सीएसके की टीम इस समय नंबर 3 और नंबर 4 पर है .मुंबई के जीतने से अब नंबर 3 और नंबर 4 के लिए अपनी स्थिति को बनाए रखने की चुनौती सामने आ गई है. यानी यहां से अब सीएसके और लखनऊ की टीम अपने परफॉर्मेंस में तनिक भी गिरावट नहीं चाहेगी. क्योंकि यदि मुंबई की टीम अब आगे से अपने मैच जीतने में सफल रही और लखनऊ और सीएसके को अगले मैचों में हार मिलती है तो फिर टॉप 4 का समीकरण बदल सकता है. 

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

आरसीबी को खतरा

लगातार 4 मैच में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी इस समय अब नंबर 9 पर है. दिल्ली नंबर 10 पर है. दोनों टीमों के लिए अब आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है. दोनों टीमों के अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी और चमत्कार की उम्मीद भी करनी होगी. 

ऐसे बदल गया है पूरा समीकऱण

इस समय नंबर 5 पर हैदराबाद है, नंबर 6 पर गुजरात, नंबर 7 पर मुंबई और नंबर 8 पर पंजाब की टीम विराजमान है. प्वाइंट्स टेबल में सबसे दिलचस्प बात ये है कि 5 टीम 6 अंक के साथ है तो वहीं दो टीम 4 अंक के साथ मौजूद है. वहीं, एक टीम यानी राजस्थान 4 जीत के साथ 8 अंक पर है. अब यहां से समीकरण दिलचस्प हो गया है खासकर 6 अंक और 4 अंक हासिल करने वाली टीमों के लिए, क्योंकि उन टीमों के बीच अब एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मच गई है. 

Updated Orange Cap Holders IPL 2024: (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) 

ऑरेंज कैप इस समय  विराट कोहली के पास है .कोहली ने 6 मैच में 319 रन बनाए हैं. तो वहीं, दूसरे नंबर पर  रियान पराग हैं. पराग ने 5 मैच में 261 रन बनाने में सफलता हासिल की है. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, गिल ने 6 मैच में 255 रन बनाए हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर  संजू सैमसन हैं, सैमसन ने इस समय 5 मैच में 246 रन बना लिए हैं. पांचवें नंबर पर साईं सुदर्शन हैं, सुदर्शन ने अबतक 6 मैच में 226 रन बना चुके हैं. 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Purple Cap Holders IPL 2024)

वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट इस समय जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं. बुमराह ने 5 मैच में 10 विकेट अबतक लिए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने अबतक 5 मैच में 10 विकेट निकाल लिए हैं. तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं. उन्होंने अबतक 4 मैच में 9 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप ने 5 मैच में 8 विकेट निकालने में अबतक सफल रहे हैं. इसके अलावा इस समय नंबर 5 पर मोहित शर्मा हैं. शर्मा जी ने 6 मैच में 8 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com