विज्ञापन
This Article is From May 04, 2023

IPL में धमाल मचाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं श्रीसंत

Ajinkya Rahane: आईपीएल में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी को चौंका दिया है. रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी स्टाइल के उलट तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर दिखा दिया कि वो भी तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

IPL में धमाल मचाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं श्रीसंत
अब वर्ल्ड कप में रहाणे के देखना चाहते हैं श्रीसंत

Ajinkya Rahane: आईपीएल में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी को चौंका दिया है. रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी स्टाइल के उलट तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर दिखा दिया कि वो भी तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी और घरेलू सीजन में शानदार खेल दिखाकर रहाणे ने एक बार फिर अपनी जगह टेस्ट टीम में बना ली है. रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए टेस्ट टीम में चुना गया है. अब पूर्व गेंदबाज ने रहाणे को लेकर कहा है कि उन्हें आने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. 

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए श्रीसंत ( S. Sreesanth) ने अपनी बात कही, पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'मैं रहाणे को विश्व कप की टीम में देखना चाहता हूं, जिस तरह से उसे परफॉर्म किया है वह कमाल का है. यदि चयनकर्ता उन्हें टीम में चयन करते हैं तो यह शानदार का सिलेक्शन होगा. मुझे पूरा उम्मीद है कि रहाणे वर्ल्ड कप में भी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे'. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि रहाणे ने आईपीएल में जो परफॉर्मेंस किया है, उस परफॉर्मेंस के आधार पर इसका मूल्यांकन नहीं होना चाहिए. उनके उनके पिछले घरेलू परफॉर्मेंस को देखकर वनडे में मौका मिलना चाहिए. विश्व कप से पहले  उन्हें अन्य टूर्नामेंट में वनडे में वापस लाया जा सकता है.  मुझे यह देखकर आश्चर्य नहीं होगा कि वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं'.

वहीं, दूसरी ओर सुनील गावस्कर ने भी इसपर अपनी राय दी और कहा कि, 'अभी ऐसा कहना जल्दबाजी होगा. गावस्कर ने कहा,मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है लेकिन मैं फिलहाल नहीं कहूंगा..सफेद गेंद का खेल, कोई टेस्ट मैच नहीं , मैं यहां किसी और को देखना चाहूंगा'.

गावस्कर ने कहा कि 'यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मैं वनडे टीम में देखना चाहूंगा. ये अभी युवा हैं और उन्हें अभी मौका मिलेगा तो उनके पास अनुभव होगा.  अगर यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को शीर्ष क्रम में जगह नहीं मिलती है, तो वे मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं.'

--- ये भी पढ़ें ---

* अब आईपीएल मैच में साथ दिखे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, फैंस के रिएक्शन के बीच तस्वीर हुई वायरल
* PBKS vs MI: कोई भी बल्लेबाज यह अनचाहा रिकॉर्ड सपने में भी नहीं चाहेगा, अब रोहित शर्मा से चिपक गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी अपनी भारतीय XI, हैरतअंगेज रूप से इन 2 सितारों को नहीं दी जगह
IPL में धमाल मचाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं श्रीसंत