ईद के मौके पर (Eid ul fitr 2022) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों ने इस त्योहार का जमकर जश्न मनाया है. सीएसके ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी (MS Dhoni) और साथी खिलाड़ी जमकर लजीज पकवानों का लुत्फ उठाने नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी खिलाड़ी अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं. यही नहीं मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, रायुडू भी ईद के मौके पर पकवानों का आनंद लेते दिख रहे हैं.
IPL 2022: गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का स्टार, दिया ‘आइस मैन' का उपनाम
EIDhu Namma Kondattam!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2022
Celebrating the festivities the SuperKings way#Yellove #WhistlePodu pic.twitter.com/HecryvhKVn
बता दें कि जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है. अब सीएसके के बाकी मैचों में चेन्नई की कप्तानी धोनी कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में खेले गए पहले मैच में चेन्नई को जीत मिली थी. रविवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई ने जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया था.
अब चेन्नई अपना अगला मैच 4 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलने वाली है. सीएसके की टीम को यदि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उम्मीद जगानी है तो अपने सारे मैच जीतने होंगे. टीम चेन्नई को अब 5 मैच और खेलने हैं.
यदि चेन्नई यहां से अपने सारे मैच जीतने में सफल रहती है तो टीम के 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे, यही नहीं चेन्नई को अब अपने सारे मैच बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी होगी.
KKR को मिली जीत तो लोगों ने अंपायर को बना दिया 'मैन ऑफ द मैच', जानिए क्यों..
अब देखना है कि आरसीबी के खिलाफ क्या सीएसके फिर से कमाल का खेल दिखा पाएगी. वैसे, आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में दूसरी चैंपियन टीम मुंबई का भी हाल बेहद ही खराब रहा है और वह आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं