
CSK vs KKR: सीएसके के खिलाफ पैट कमिंस ने (Pat Cummins) तबाही मचाई और 33 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी पारी में कमिंस ने 6 छक्के और 4 चौके जमाए. खासकर सैम कुरेन की एक ओवर में 30 रन ठोककर कमाल कर दिया. कमिंस ने 16वें ओवर में धमाल मचाया और 30 रन बटोेरे जिसमें लगातार 3 छक्के शामिल रहे. इस ओवर में पैट कमिंस ने कुल 4 छक्केे और 1 चौका जमाकर पूर 30 रन बनाकर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया. दिग्गज ऑलराउंर ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक भी जमाया. हालाकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कृष्णा रन आउट हो गए और सीएसके यह मैच 18 रन से जीतने में सफल रहा. केकेआर की पूरी टीम 19.1 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए थे. मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में कुल 422 रन बने और दोनों टीमों को मिलाकर कुल 26 छक्के लगे.
देखें Video
Pat Cummins 66*(34) pic.twitter.com/MC8YuW82YV
— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ (@PurnaReddy_07_) April 21, 2021
So near yet so far. That was an incredible innings from Pat Cummins. Could have been the greatest ever IPL chase. But to get from 31 for 5 to 202, @KKRiders can be very proud. Congratulations to @ChennaiIPL on the win. They are on a roll. #CSKvsKKR pic.twitter.com/miAqq1Fwb6
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 21, 2021
An absolute thriller here at The Wankhede as @ChennaiIPL clinch the game by 18 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
Scorecard - https://t.co/jhuUwnRXgL #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/vf9MfM4phz
पैट कमिंस (Pat Cummins) द्वारा बनाया गयाा 65 रन आईपीएल के इतिहास में नंबर 8 पर किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले नंबर 8 पर खेलते हुए हरभजन सिंह ने 24 गेंद पर 64 रन की पारी खेली थी. बता दें कि इस जीत के साथ ही सीएसके की यह लगाताा तीसरी जीत है और प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.
And to believe that when the match ended, #KKR had actually scored one run more than #CSK at the same point (19.1). From 31-5 in the 6th, this was a stunning counter-attack. When is a game ever over in the #IPL!!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 21, 2021
PBKS vs SRH: गेंदबाज की गलती पर भड़क उठे केएल राहुल, बीच मैच में लगा दी फटकार..देेखें Video
केकेआर भले ही लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया लेकिन आंद्रेे रसेल, पैट कमिंस और दिनेश कार्तिक ने जमकर बल्लेबाजी कर मैच का रोमांच चरम सीमा तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सीएसके की ओर से फाफ डुप्लेसी ने 95 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर सीएसके 220 रन बना पाने में सफल रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं