
क्रिकेट में अंपायर का रोल कितना अहम होता है, ये किसी गलत फैसले का शिकार हुआ खिलाड़ी ही समझ सकता है. अंपायर की पोजीशन मैदान पर काफी अहम होता है. उन्हें हर समय चौकन्ना रहना पड़ता है. क्योंकि एक गलत फैसले से मैच का रिज़ल्ट भी बदल सकता है. इसी बीच एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इंटरनेशनल अंपायर मैदान पर कुछ अलग तरह से खड़े दिखे, और ये पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया. जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा होगा, अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. ये वाक्या दरअसल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान हुआ. जब एक गेंद पर लेग अंपायर मरास इरासमस का ध्यान ही नहीं था और वे बल्लेबाज़ की तरफ पीठ करके खड़े थे. हालांकि इस गेंद को लीगल गेंद भी करार दिया गया. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां पर देखें वीडियो
— 🗂️ (@TopEdgeCricket2) January 27, 2023
24वें ओवर में हुई ये घटना
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच के 24वें ओवर में ये घटना घटित हुई, इस ओवर में एनरिक नॉर्खिया गेंदबाज़ी कर रहे थे. इसी बीच जब वे पहली गेंद करवाने गए तब अंपायर मरास इरासमस का ध्यान बल्लेबाज़ छोर की तरफ नहीं था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर इरासमस के हाथ में कोई चीज़ थी, जिसमें वे व्यस्त नज़र आ रहे हैं. इसी बीच जब गेंद बल्ले से टकराई तब उनका ध्यान मैच की तरफ आया.
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं