विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

INDvsNZ: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली टी20 जीत में टीम इंडिया ने बनाए यह खास रिकॉर्ड

प्रारंभिक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के बीच 158 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से पराजित कर दिया.

INDvsNZ: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली टी20 जीत में टीम इंडिया ने बनाए यह खास रिकॉर्ड
दिल्‍ली टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत दर्ज की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रारंभिक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के बीच 158 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.आशीष नेहरा के विदाई मैच में टीम इंडिया ने  दिल्‍ली के इस तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज को जीत का तोहफा दिया. नेहरा ने अपने घरेलू मैदान पर कल के टी20 के रूप में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला. इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कुल रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर नजर...
 1. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की. यह टी-20 मैचों में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

2.कल के टी20 मैच में चार छक्‍के लगाने के बाद रोहित शर्मा टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हो गए हैं. उन्‍होंने 257 मैचों में अब तक 268 छक्‍के जमाए हैं. सुरेश रैना के 259 मैचों में 255 छक्‍के हैं. वे इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं.

3. बुधवार के मैच में भारत की ओर से बनाए गए 202 रन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 में सर्वाधिक स्‍कोर है. टीम इंडिया का पिछला सर्वाधिक स्‍कोर 9 विकेट पर 180 रन था जो टीम ने वर्ल्‍डकप 2007 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में बनाया था.

4.भारतीय टीम की यह टी20 इंटरनेशनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. टीम इंडिया ने इससे पहले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 6 टी20 मैच खेले थे जिसमें से पांच में कीवी टीम ने जीत हासिल की थी जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था. सातवें मैच में जाकर टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में जीत मिली है.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
दोनों देशों के बीच अब तक हुए टी20 मैचों का विवरण इस प्रकार है...
1. वर्ष: 2007, स्‍थान: जोहांसबर्ग, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 10 रन से जीता
2. वर्ष: 2009, स्‍थान: क्राइस्‍टचर्च, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
3. वर्ष: 2009, स्‍थान: वेलिंगटन, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
4. वर्ष: 2012, स्‍थान: विशाखापट्टनम, परिणाम: मैच रद्द
5. वर्ष: 2012, स्‍थान:चेन्‍नई, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 1रन से जीता
6. वर्ष: 2016, स्‍थान: नागपुर, परिणाम: न्‍यूजीलैंड 47 रन से जीता
7.वर्ष: 2017, स्‍थान: दिल्‍ली, परिणाम: टीम इंडिया 53 रन से जीती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: