INDvsAUS: डेविड वॉर्नर को बोल्‍ड होते देखकर दर्शक हो गए थे खुश लेकिन तब हुई निराशा...

INDvsAUS: डेविड वॉर्नर को बोल्‍ड होते देखकर दर्शक हो गए थे खुश लेकिन तब हुई निराशा...

डेविड वॉर्नर जयंत यादव की नो बॉल पर बोल्‍ड हो गए थे (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्‍ट के दौरान दर्शक उस समय बेहद खुश हो गए थे जब ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने विपक्षी टीम के खतरनाक बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्‍ड कर दिया. हालांकि उनकी यह खुशी ज्‍यादा देर नहीं टिक पाई और वॉर्नर को अम्‍पायर ने नॉट आउट करार दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वॉर्नर को सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया का सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज माना जा रहा है, लेकिन जयंत की गलती से वे बचने में सफल रहे. इस गेंद पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम के खाते में 5 रन जुड़े सो अलग.

घटना पहले दिन के पहले घंटे के दौरान की है. पिच के मिजाज को भांपते हुए विराट कोहली ने शुरुआत में ही स्पिन गेंदबाजों को अटैक पर लगा दिया. पारी का पहला ओवर ईशांत शर्मा ने फेंका जबकि दूसरे ओवर से ही विराट ने अपने ट्रंप कार्ड आर. अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया. क्रीज पर दोनों बाएं हाथ के बल्‍लेबाज होने के कारण नौवें ओवर में विराट ने एक अन्‍य ऑफ स्पिनर जयंत यादव को गेंदबाजी सौंप दी. विकेट से जयंत टर्न और कभी-कभी उछाल पाने में भी कामयाब हो रहे थे. अपने चौथे ओवर (पारी का 15वां ओवर)की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने वॉर्नर को चकमा देते हुए राउंड द लेग बोल्‍ड कर दिया. लेकिन यह क्‍या...दर्शक अच्‍छी तरह खुशी मना पाते, इसके पहले ही अम्‍पायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. दरअसल गेंद फेंकते समय जयंत यादव का पैर क्रीज से काफी आगे निकल गया था. अम्‍पायर ने गेंद को नोबॉल करार दिया. इस गेंद पर बॉय के रूप में चार रन और नोबॉल के रूप में एक रन के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के खाते में पांच रन जुड़ गए. भारतीय टीम यदि पहले ही घंटे में वॉर्नर का विकेट निकाल लेती तो मेहमान टीम पर दबाव बना सकती थी लेकिन यह मौका जयंत की नोबॉल के कारण हाथ से निकल गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com