विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

INDvsAUS: डेविड वॉर्नर ने अपने खिलाड़ि‍यों को दी चेतावनी, जोरदार वापसी कर सकती है टीम इंडिया

INDvsAUS: डेविड वॉर्नर ने अपने खिलाड़ि‍यों को दी चेतावनी, जोरदार वापसी कर सकती है टीम इंडिया
डेविड वॉर्नर ने कहा, टीम इंडिया में कई अच्‍छे खिलाड़ी हैं और वह वापसी कर सकती है (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पुणे में हुए पहले टेस्‍ट में टीम इंडिया की हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने अपने खिलाड़ि‍यों को सचेत करते हुए कहा है कि विराट कोहली ब्रिगेड मजबूती से वापसी करेगी. वॉर्नर ने कहा कि भारतीय टीम जोरदार वापसी करने में सक्षम है और उसके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वॉर्नर का संदेश ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए साफ है कि अगर उसे आगे के मैचों में भी टीम इंडिया को कड़ी टक्‍कर देनी है तो अच्‍छे प्रदर्शन का स्‍तर बरकरार रखना होगा. गौरतलब है कि वॉर्नर से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने भी कहा था कि टीम इंडिया के कप्‍तान और भारतीय टीम सीरीज में वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विश्व की नंबर-1 भारतीय टीम को 333 रनों से हराया था.

वार्नर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'भारत टेस्ट में नंबर-1 है. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें पता है कि उनसे क्या उम्मीद की जानी चाहिए." ऑस्‍ट्रेलिया टीम के ओपनर ने कहा कि हमने पुणे में सभी रणनीतियां देखीं.उनका गेंदबाजी बदलाव, फील्डिंग. इसलिए हमारे लिए उनको उनके घर में हराना बड़ी उपलिब्ध है, लेकिन हम जानते हैं वह मजबूती के साथ वापसी करेंगे. हमें एक बार फिर यहां के हालात से तालमेल बिठाना होगा." अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा पुणे की पिच को खराब कहने पर वार्नर ने कहा कि वह ऐसा विकेट नहीं था जहां आप अपना स्वाभविक खेल खेल सकें. ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान ने कहा, "इसलिए मुझे इस पिच पर हल्के हाथों से खेलना पड़ा और एक-दो रन लेने पड़े" वैसे, उन्होंने कहा, "कई बार मुझे लगा कि मैं अपने बड़े शॉट खेल सकता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsऑस्‍ट्रेलिया, टीम इंडिया, डेविड वॉर्नर, INDvsAUS, Team India