India vs Sri Lanka: एशिया कप का फाइनल बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता, ऐसा है पूरा समीकरण

Asia Cup Final IND vs SL: श्रीलंका ने सुपर 4 में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया हो तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम ने सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. हालांकि अपने आखिरी सुपर 4 मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से एक बार फिर होगा.

India vs Sri Lanka: एशिया कप का फाइनल बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता, ऐसा है पूरा समीकरण

India vs Sri Lanka: एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा

Asia Cup Final: एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Asia Cup Final) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है. बता दें कि श्रीलंका ने सुपर 4 में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया हो तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम ने सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. हालांकि अपने आखिरी सुपर 4 मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से एक बार फिर होगा. श्रीलंका को इस बार हराना यकीनन भारत के लिए मुश्किल हो सकता है. बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने खूब खेल बिगाड़ा है. ऐसे में क्या फाइनल में भी बारिश की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला


""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

भारत-श्रीलंका फाइनल में भी बारिश का खतरा
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने खूब खलल डाला है. ऐसे में अब रविवार को भी मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि रविवार को कोलंबो में बारिश की संभावनाएं 80 प्रतिशत तक है. AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक भारी बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की गई है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होना है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
बता दें कि यदि 17 सितंबर को बारिश की संभावनाएं बनी रही तो मैच को अगले दिन खेला जाएगा. यानी फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में क्या 18 सितंबर को भी बारिश हो सकती है . ये सवाल भी फैन्स के जेहन में है. बता दें कि 18 सितंबर को भी  यानी रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की संभावना 69% है. ऐसे में यदि 17 और 18 दिन बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वैसे, बता दें कि सुपर 4 में भी बारिश की संभावनाएं थी औऱ बारिश भी हुई लेकिन सभी मैच पूरे हुए थे. ऐसे में उम्मीद है कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच भी पूरा हो और हमें एक विजेता मिले.

फाइनल रद्द होने पर क्या होगा
बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और एशिया कप का विजेता भारत और श्रीलंका को घोषित कर दिया जाएगा. वैसे, अंपायर चाहेंगे कि जहां तक संभव को मैच को पूरा कराया जा सके. चाहे मैच को 20-20 ओवर का ही क्यों कराया जाए.

एक बार दोनों टीम बनी है संयुक्त विजेता
बता दें कि साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा था. जिससे भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. 

भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका ने अबतक वनडे में 166 मैच खेले हैं जिसमें 97 मैच में भारत को जीत मिली है. इसके अलावा 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है. 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया है और साथ ही 1 मैच टाई पर खत्म हुआ था. इस एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को सुपर 4 राउंड में 41 रन से हराया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोलंबो, प्रेमदासा में भारत और श्रीलंका रिकॉर्ड
कोलंबो के प्रेमसादा पर भारत और श्रीलंका के बीच 37 वनडे मैच हुए हैं जिसमें 18 बार भारत को जीत तो वहीं श्रीलंका को 16 मैचों में जीत मिली है.  3 मैच का परिणाम नहीं आ सका था. भारत ने यहां मैच में पहले बैटिंग करते हुए 11 मौके पर जीत हासिल की है. वहीं, श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारत के खिलाफ 11 मौके पर जीत हासिल करने में सफल रही है. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 मैचों में जीत हासिल की है.