विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

INDvsAUS:टेस्‍ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर की इस उपलब्धि को भी पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली!

INDvsAUS:टेस्‍ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर की इस उपलब्धि को भी पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली!
हैदराबाद टेस्‍ट में दोहरा शतक जमाकर विराट कोहली 895 पाइंट तक पहुंच गए हैं (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों बल्‍लेबाजी में जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं. अपनी हर पारी में वे कोई न कोई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर रहे हैं. वर्ष 2016 तो दिल्‍ली के इस बल्‍लेबाज के लिए चमत्‍कार की ही तरह रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्‍ट, वनडे और टी20 में उन्‍होंने खूब रन बनाए. अपनी बल्‍लेबाजी से विराट विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. टेस्‍ट क्रिकेट के लिहाज से बात करें तो विराट ने पिछली चार टेस्‍ट सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से प्रारंभ होने वाली चार टेस्‍ट मैच की सीरीज में विराट कोहली टेस्‍ट रेटिंग पाइंट के मामले में अपने पसंदीदा बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और विश्‍व क्रिकेट के महान ओपनर सुनील गावस्‍कर को पीछे छोड़ सकते हैं.

बांग्‍लादेश के खिलाफ एक टेस्‍ट की सीरीज शुरू होने के पहले विराट के 875 टेस्‍ट रैकिंग पाइंट थे. हैदराबाद टेस्‍ट में दोहरा शतक जमाकर वे 895 पाइंट तक पहुंच गए हैं. ऑल टाइम लिस्‍ट में कोहली इस समय स्‍टीव वॉ और एंडी फ्लावर (895 पाइंट) के साथ संयुक्‍त रूप से 33वें स्‍थान पर हैं. विराट इस समय जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं उस लिहाज से वे सचिन के सर्वश्रेष्‍ठ 898 पॉइंट को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट खेलने हैं. इस लिहाज से अगर वे चार अंक और हासिल करते हैं, तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे. सचिन के एक समय 898 अंक थे. यदि विराट 900 के पार जाते हैं, तो ऐसा करने वाले 31वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले सिर्फ एक भारतीय ने 900 अंक पार किए थे. महान ओपनर सुनील गावस्कर के 916 अंक थे. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले विराट के 875 अंक थे. वहां दोहरा शतक लगाने की वजह से उन्हें 20 अंक मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com