
Ind vs Nz: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. वही आज टीम में दो तेज़ गेंदबा़जों का डेब्यू भी हुआ है. बात करें टीम में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर डेब्यू करने वाले जम्मू एक्सप्रेस उमरान मालिक (Umran Malik) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार लय में गेंदबाज़ी की. अपनी गेंदबाज़ी के दौरान उमरान मालिक ने अपने डेब्यू मुकाबले में 153.4 की रफ़्तार से सबसे तेज गेंद डाली तो वही उनकी गेंदबाज़ी की औसत स्पीड 145.8 की रही. उमरान मालिक (Umran Malik) ने अपने स्पेल के दौरान 84.7 कि.मी/घंटे की रफ्तार से धीमी गेंद डाली और उस गेंद पर उमरन मलिक को डेरिल मिशेल का विकेट भी मिला. वनडे टीम में डेब्यू करने के साथ ही उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी का कहर बरपाया. ऐसे में अगले साल होने वाले विश्व कप मुकाबले के लिए भी अब उमरान मलिक पर सबकी निगाहें होंगी लेकिन वही दूसरी तरफ उमरान मलिक की गेंदबाज़ी को
Umran Malik - the Jammu express! pic.twitter.com/vdburWwyBZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2022
टी20 मुकाबलों के दौरान उनकी लाइन लेंथ को लेकर बहुत प्रतिक्रिया सामने आई लेकिन पहले वनडे मुकाबले में जिस अंदाज़ में उमरान मलिक (Umran Malik In Debut Match) ने गेंदबाज़ी की वो कबीले तारीफ है और अगर बाकी दो वनडे मुकबले में उनकी गेंदबाज़ी इसी शैली में रहती है तो उमरान को विश्व कप की टीम में भी देखा जा सकेगा.
Umran Malik 1st ever ODI wicket.
— Cricket Master (@Master__Cricket) November 25, 2022
The Jammu Express #UmranMalik #NZvIND#INDvNZ #INDvsNZpic.twitter.com/mUX2l4IW6j
ये भी पढ़े
* अपने वनडे करियर की पहली गेंद से ही उमरान मलिक ने मचाई सनसनी, इतनी रही रफ्तार, देखें Video
* न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच आश्विन ने संजू को लेकर कह दी ये बात, मैं चाहता हूं...
* मरान मलिक और फैंस का इंतज़ार खत्म, भारत की तरफ से दो तेज़ गेंदबाज़ों का एक साथ हुआ डेब्यू
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं