विज्ञापन

सूर्यकुमार यादव के निशाने पर मेगा रिकॉर्ड, रोहित के अलावा कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा

Suryakumar Yadav Need 2 Sixes for Completing 150 Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है और इस मुकाबले में सूर्या की नजरें भारत के लिए एक खास कारनामा करने पर होगी.

सूर्यकुमार यादव के निशाने पर मेगा रिकॉर्ड, रोहित के अलावा कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा
Most Sixes in T20I
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.
  • सूर्यकुमार यादव ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2670 रन बनाए हैं और उनकी औसत 37.08 है.
  • सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 148 छक्के लगाए हैं और दो छक्के और लगाने हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most Sixes in T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है. वनडे सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज अपने नाम करने पर होगी. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की नजरें भारत के लिए एक खास मुकाम हासिल करने पर होगी. सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, उनकी कोशिश इस सीरीज में आलोचकों का मुंह बंद करने की होगी. करीब एक साल से अधिक समय हो गया है जब सूर्या के बल्ले से कोई अर्द्धशतक नहीं आया है. उन्होंने बीते साल 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 75 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 47 रन का रहा है.  

सूर्यकुमार यादव की नजरें बड़े मुकाम पर

सूर्या भारत के लिए 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 85 पारियों में 164.20 की स्ट्राइक रेट और 37.08 की औसत से 2670 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 148 छक्के आए हैं. अगर सूर्या इस सीरीज में दो छक्के और लगा देते हैं तो वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान होंगे. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ऐसा कर पाए हैं. सूर्या इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल और कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन से आगे निकल जाएंगे. 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज का नाममैचछक्के
रोहित शर्मा159205
मुहम्मद वसीम91187
मार्टिन गुप्टिल122173
जोस बटलर144172
निकोलस पूरन106149
ग्लेन मैक्सवेल124148
सूर्यकुमार यादव90148
बाबर हयात98140
सैयद अजीज110139
करणबीर सिंह41136

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com