विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया, मिताली राज चमकीं...

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया, मिताली राज चमकीं...
भारतीय कप्तान मिताली राज ने 64 रनों की शानदार पारी खेली (फाइल फोटो)
कोलंबो: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय टीम सुपर सिक्स चरण का पहला मैच जीतकर आगे बढ़ गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे द. अफ्रीका की टीम हासिल नहीं कर पाई और 156 पर ही सिमट गई. भारतीय कप्तान मिताली राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए फिफ्टी बनाई और आईसीसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने का जश्न मनाया. विश्व कप क्वालिफायर का फाइनल मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा.

टीम इंडिया की निगाहें शीर्ष चार में जगह बनाने पर होगी, क्योंकि इससे वह न सिर्फ इंग्लैंड और वेल्स में 24 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए बल्कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लेगी.

अहम मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मोना मेशराम (55) और कप्तान मिताली राज (64) की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से आठ विकेट पर 205 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने काप और अयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा, शबनम इस्माइल और डाने वान को एक-एक सफलता हासिल हुई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के लिए तृषा चेट्टी ने सबसे अधिक 52 रन बनाए. इनके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाई.

भारत के लिए शिखा पांडे ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. एकता बिष्ट ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक सफलता हासिल की.

भारतीय टीम की कप्तान मिताली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ अपने खाते में दो अंक जोड़ लिए हैं.

विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला वर्ल्ड कप, मिताली राज, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप, भारतीय महिला क्रिकेट, Cricket News In Hindi, Mithali Raj, ICC Women World Cup, Indian Women Cricket Team, Women Cricket