विज्ञापन

Top 10 Sports News: यहां पढ़ें खेल जगत की 10 सबसे बड़ी खबरें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट सकता है पाकिस्तान!

Sports Top 10 Big News, 12 November: पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है. दिन भर की टॉप 10 खबरें यहां पढ़ें.

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 Big News, 12 November:: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आईसीसी की तरफ से लेटर मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है. वहां की अग्रणी अखबर डॉन के मुताबिक पाकिस्तान दौरे पर भारत के नहीं जाने की स्थिति में ग्रीन टीम खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से अलग कर सकती है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही इनकार कर चुके हैं कि वो हाइब्रिड मॉडल को नहीं अपनाएंगे और अब रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान की सरकार आगामी टूर्नामेंट से अपनी टीम का नाम वापस लेने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, "इस मामले में एक विकल्प यह है कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है. पीसीबी यह सुनिश्चत करे कि पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ना ले.

भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया में तकरीबन 8.50 लाख लोग भारतीय मूल के हैं. शायद यही वजह है कि वहां के कुछ प्रमुख अखबारों ने पहली बार हिंदी और पंजाबी भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए टीम का स्वागत किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (22 साल  349) ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में आठ शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर क्विंटन डी कॉक (22 साल 312 दिन) का नाम आता. उसके बाद गुरबाज, तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर (22 साल 357 दिन), चौथे स्थान पर विराट कोहली (23 साल 27 दिन) और पांचवें स्थान पर बाबर आजम (23 साल 280 दिन) काबिज हैं.

राजधानी दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में गुजरात के स्मित रमेशभाई मोरडिया ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 10 मी एयर राइफल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह जैसे एशियाई गोल्ड मेडल विजेता को पछाड़कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. 

मंगलवार यानी आज से शुरु हो रहे कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 टूर्नामेंट में भारत की तरफ से पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. देशवासियों को टूर्नामेंट में उनसे काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, इन दोनों बैडमिंटन स्टार का प्रदर्शन पेरिस में कुछ खास नहीं था. जिसकी वजह से वह पदक से चूक गए थे. 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है. राजगीर में युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी जबर्दस्त लय में नजर आईं और टीम के लिए दो गोल दागे. नतीजन टीम विपक्षी टीम मलेशिया के खिलाफ 4-0 से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. 

WWE SmackDown के लिए ब्लेयर डेवनपोर्ट को ड्राफ्ट किया गया है. जिसके लिए वह पिछले काफी समय से चर्चा में चल रही थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लेयर डेवनपोर्ट ने अपने पहले ही मुकाबले में नेओमी को शिकस्त देते हुए सबको चौंका दिया था. 

प्रो कबड्डी लीग का 48वां मुकाबला मोहम्मदरेजा शादलू के लिए यादगार बन गया है. शादलू प्रो कबड्डी लीग में 300 टैकल पॉइंट्स लेने वाले 13वें डिफेंडर बन गए हैं. शादलू को अपने 76वें मैच में यह खास उपलब्धि मिली है.

11 नवंबर को प्रो कबड्डी लीग में कुल दो मैच खेले गए. यहां पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीम अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. मैच के दौरान पटना ने गुजरात जायंट्स और हरियाणा की टीम ने यू मुम्बा को शिकस्त दी. 

सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाली पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक क्रिप्टिक स्टोरी साझा की है. जिसमें Steven का एक सोशल मीडिया पेज देखा जा रहा है. जहां लिखा हुआ है, ''ये ना समझें की तेज आवाज तेज होती है और शांत आवाज कमजोर, हमेशा इसका उल्टा होता है.''

यह भी पढ़ें- विराट, जडेजा और पोलार्ड के बाद गौतम गंभीर पर बुरी तरह से बरसे संजय मांजरेकर, जानें कब-कब किसे क्या कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: