विज्ञापन

विराट, जडेजा और पोलार्ड के बाद गौतम गंभीर पर बुरी तरह से बरसे संजय मांजरेकर, जानें कब-कब किसे क्या कहा

Sanjay Manjrekar Criticized Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर हमला बोला है. उनका मानना है कि गंभीर के अंदर प्रेस संग किस तरह से बातचीत की जाती है. उसका अभाव नजर आता है.

विराट, जडेजा और पोलार्ड के बाद गौतम गंभीर पर बुरी तरह से बरसे संजय मांजरेकर, जानें कब-कब किसे क्या कहा
संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर की आलोचना की

Sanjay Manjrekar Criticized Gautam Gambhir: भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का विवादों से पुराना नाता रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं. यही नहीं वह मौजूदा क्रिकेटरों पर बेबाकी के साथ अपना विचार रखने के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन कभी-कभी वो कुछ ज्यादा ही बोल जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. 

हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया संग बातचीत की है. जिसपर संजय मांजरेकर का विवादास्पद बयान सामने आया है. 59 वर्षीय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय मुख्य कोच को मीडिया से दूर रखा जाए. उन्हें प्रेस के सामने किस तरह से बातचीत की जाती है, उसका अभाव नजर आता है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कई तल्ख सवालों के जवाब दिए थे. शायद यही बात संजय मांजरेकर को चुभ रही है. उनका कहना है गंभीर के अंदर प्रेस संग बातचीत करते हुए 'सही शब्दों और आचरण' का अभाव नजर आता है. यही नहीं उनका यह भी मानना है कि वह बिना जवाब दिए शांत बैठने वालों में से नहीं हैं.

यह पहला मौका नहीं जब मांजरेकर ने क्रिकेटरों के ऊपर विवादास्पद तरीके से बयान दिया है. इससे पहले वह विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और कीरोन पोलार्ड जैसे स्टार क्रिकेटरों को भी अपना निशाना बना चुके हैं. 

मांजरेकर का कोहली पर वार 

शुरुआती दिनों में कोहली जब बल्ले से जूझ रहे थे. उस दौरान मांजरेकर को उनपर भरोसा नहीं था. वह चाहते थे कि चयनकर्ता उन्हें कम से कम मौका दें और टीम से बाहर का रास्ता दिखा दें. 

2012 में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''मैं फिर भी वीवीएस छोड़ दूंगा और अगले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा का चुनाव करूंगा. विराट को एक और मौका दीजिए...यह दिखाने के लिए कि उनके बस की बात नहीं है.''

पोलार्ड से भी टकरा चुके हैं मांजरेकर

पोलार्ड के साथ भी मांजरेकर तीखी बहस कर चुके हैं. आईपीएल के दौरान उपरी क्रम में जब पोलार्ड का बल्ला नहीं चला था तब मांजरेकर ने उनके ऊपर निशाना साधते हुए कहा था, ''पारी की शुरुआत में खेलने के लिए पोलार्ड के पास दिमाग नहीं है.'' जिसपर कैरेबियन ऑलराउंडर ने जवाब में लिखा था, ''आपके मुंह से कभी भी सकारात्मक बातें नहीं निकलती हैं. इसकी वजह आपको अपना मुंह खोलने के लिए पैसे मिलते हैं.''

रवींद्र जडेजा पर भी हमला बोल चुके हैं मांजरेकर 

2019 में एक इंटरव्यू के दौरान मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा पर भी हमला बोलते हुए कहा था 'बिट्स एंड पीसेस प्लेयर' (आधा बॉलर और आधा बल्लेबाज). इसके अलावा उन्होंने जडेजा को टीम से दूर रखने की भी सलाह दी थी. जिसपर भारतीय स्टार ने अपना जवाब देते हुए लिखा था, ''मैं आपसे करीब दोगुने मैच देश के लिए खेल चुका हूं.''

यह भी पढ़ें- VIDEO: 115 मीटर लंबा छक्का, 184.44 की स्ट्राइक रेट, 8 चौके और 6 छक्के, IPL नीलामी से पहले चाहते क्या है जोस बटलर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: