
विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 76 रन बनाए...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेमीफाइनल में इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से हो सकता है
इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रोटियाज को हराना जरूरी था
टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट काफी खुश नजर आए
उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा, कुछ भी हमारे मुताबिक नहीं रहा. हम टूर्नामेंट में अपने अभियान को इस तरह खत्म नहीं करना चाहते थे. उन्होंने आज की हार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा. टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतरीन रही. उन्होंने आज हमें पूरी तरह से धराशायी कर दिया. हालांकि उन्होंने माना कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के कई बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट गंवाए.
इस अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इस मैच में मिली जिम्मेदारी से खुश थे. बुमराह ने कहा, "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण मैच था. हम शांत रहते हुए अपनी रणनीति को मैदान पर लागू करना चाहते थे. मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई मैं उससे खुश हूं. जब तक आप टीम में अपना योगदान दे रहे हैं तो अच्छी बात है." उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश अच्छी क्रिकेट खेलने की थी. गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी, इसलिए मैं अपनी बुनियादी चीजों पर टिका रहा और बल्लेबाजों को मारने के लिए जगह नहीं दी. टॉस जीतना अहम रहा. लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं