विज्ञापन

'मैं फिर से तैयार', शमी ने भरी हुंकार, स्टार पेसर ने अगरकर के साथ विवाद को इसे दिया दोष

Shami's Super peformance: शमी ने मंगलवार को गुजरात के खिलाफ खत्म हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल की जीत में शानदार भूमिका निभाई

'मैं फिर से तैयार',  शमी ने भरी हुंकार, स्टार पेसर ने अगरकर के साथ विवाद को इसे दिया दोष
Mohamamed Shami vs Gujrat: मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में तूफानी प्रदर्शन किया

Mohammed Shami on comeback: सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को कहा कि वह ‘फिट' हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए ‘तैयार' हैं. उन्होंने सत्र के पहले दो रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन करके वापसी का अपना मजबूत दावा पेश किया. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को गुजरात के खिलाफ मैच में आठ विकेट लिए और ईडन गार्डन्स पर अपनी टीम की 141 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. गुजरात की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद शमी ने कहा, ‘काफी कड़ी मेहनत की है और मेरा मानना ​​है कि किस्मत भी इसमें अहम भूमिका निभाती है. हर कोई देश के लिए खेलना चाहता है. इसलिए मैं फिर से इसके लिए तैयार हूं.' वहीं, शमी ने अगरकर के साथ हालिया वार-पलटवार से पल्ला झाड़ते हुए मीडिया पर ही दोष मढ़ दिया

उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रेरणा फिट और भारतीय टीम के लिए हर समय उपलब्ध रहना है. मैदान पर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा और बाकी चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है.' इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यह राहत की बात है. मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से, यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि आप इतने मुश्किल समय (चोट) से वापस आ रहे हैं और उसके बाद आप मैदान पर बने रहते हैं.'

X: Social media

X: Social media

शमी को ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और इस सीनियर क्रिकेटर के बीच बयानबाजी हुई थी. हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने इस बात पर जोर दिया है कि टखने की सर्जरी से ठीक होने के बाद वह पूरी तरह फिट हैं और खेल के सभी प्रारूप के लिए उपलब्ध हैं. जब उनसे मंगलवार को भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विवाद से दूर रहना पसंद किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसा रहता हूं. आप लोगों की वजह से (हंसते हुए). यह एक गलतफहमी है.' शमी ने साथ ही कहा कि उन्होंने क्यूरेटर से ईडन गार्डन्स में घास वाली पिच तैयार करने को कहा था क्योंकि उनका मानना ​​है कि बंगाल का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com