
अहमद शहजाद की तुलना उनके लुक के कारण विराट कोहली से होती रही है...
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahemed Shehzad) को शुरुआती दिनों में बेहद प्रतिभाशाली माना जाता था. कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट का भविष्य भी करार दिया था. उन्हें ऐसा सितारा बताया जा रहा था, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धूम मचा सकता है. यह वही अहमद शहजाद हैं जिनके लुक की चर्चा समय-समय पर भारतीय मीडिया में इसलिए होती रही है क्योंकि उनका लुक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह है. हालांकि शहजाद अपने खेल से ज्यादा बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में वह विराट कोहली और केन विलियम्सन को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट के कारण विवादों में घिर गए थे और फेन्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था. अब वह एक बार फिर फैन्स के निशाने पर हैं, क्योंकि उनके ट्वीट से फैन्स नाराज हो गए हैं...
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर अहमद शहजाद का क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेट्टा ग्लैड की ओर से खेलते कुछ अच्छे स्कोर (54, 59 और 71) किए, लेकिन फिर भी फैन्स उनसे प्रभावित नहीं हुए, क्योंकि उनका बल्ला पाकिस्तान की ओर से खेलते समय खामोश हो जाता है. वास्तव में शहजाद ने
सात मार्च को एक ट्वीट करते हुए फैन्स को चैट के लिए आमंत्रित कर दिया... फिर क्या था वह उनके निशाने पर आ गए...
अहमद शहजाद ने ट्वीट किया...
शहजाद के इस ट्वीट के जवाब में एक फैन उनसे सवाल किया, कोहली की नकल उतारना कब छोड़ोगे...
एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपको खेलना कब आएगा...'
अहमद सलीम ने लिखा, 'आपमें निरंतरता क्यों नहीं है?'
हसन रशीद ने कहा, 'आप ओवररिएक्ट क्यों करते हैं?
विराट और विलियम्सन को मिल रही सुविधाओं से की तुलना, बने निशाना
अहमद शहजाद इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अपने मौकों, सुविधाओं और सपोर्ट की तुलना विराट से करके आफत मोल ले ली थी. इसके लिए उन्होंने केवल विराट ही नहीं बल्कि साल 2016 में टेस्ट मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) का भी सहारा लिया था, लेकिन भारतीय फैन तो छोड़िए पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने ही उन्हें निशाने पर ले लिया था.
पाकिस्तान पैशन के स्पोर्ट्स एडिटर साज सादिक ने शहजाद के साथ चर्चा को लेकर ट्वीट किया था, 'अहमद शहजाद ने कहा, 'यदि आप मेरी तुलना में विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट को देखेंगे, तो आप यह पाएंगे कि उनको मेरी तुलना में काफी अधिक सपोर्ट मिला है.'
खेल से ज्यादा रहे विवादों में
अहमद शहजाद क्रिकेट से ज्यादा विवादों को लेकर अधिक चर्चा में रहे हैं. डोमेस्टिक नेशनल वनडे कप में अंपायरों के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने पर उन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा था. इससे पहले उन्हें 2016 में ही भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 के बाद अनुशासनहीनता के आधार पर पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था.
शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से खेले 11 टेस्ट मैचों में 43.05 के औसत से 861 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 176 रन रहा है, वहीं उन्होंने 75 वनडे में 2510 रन और 44 टी-20 में 1049 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से मौके का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विराट, रूट और विलियम्सन से तुलना तो कर ली, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह तीनों उनकी तरह विवादित नहीं हैं और तीनों की उपलब्धियों के आगे वह कहीं नहीं ठहरते...
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर अहमद शहजाद का क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेट्टा ग्लैड की ओर से खेलते कुछ अच्छे स्कोर (54, 59 और 71) किए, लेकिन फिर भी फैन्स उनसे प्रभावित नहीं हुए, क्योंकि उनका बल्ला पाकिस्तान की ओर से खेलते समय खामोश हो जाता है. वास्तव में शहजाद ने
सात मार्च को एक ट्वीट करते हुए फैन्स को चैट के लिए आमंत्रित कर दिया... फिर क्या था वह उनके निशाने पर आ गए...
अहमद शहजाद ने ट्वीट किया...
Howz every1 doin!! Hope u all enjoying Let's chat?#AskAhmad @ 11:30pm
— Ahmad Shahzad (@iamAhmadshahzad) 7 March 2017
शहजाद के इस ट्वीट के जवाब में एक फैन उनसे सवाल किया, कोहली की नकल उतारना कब छोड़ोगे...
Kohli ki copy karna kab chorhain ge??#AskAhmad
— Qutb ulhaq (@qutb_ulhaq) 8 March 2017
एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपको खेलना कब आएगा...'
अजीज ने लिखा, 'जब लोग आपकी इस बात के लिए आलोचना करते हैं कि आप प्रैक्टिस करने की जगह सेल्फी लेने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, तो आप इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं'Apko khelna kab ayega ? #AskAhmad
— T. (@young_boy_taha) 7 March 2017
How do u react when people criticize you for taking too much selfies rather than practicing? #AskAhmad
— SHAMPION Aziz (@shamidreesfan) 8 March 2017
अहमद सलीम ने लिखा, 'आपमें निरंतरता क्यों नहीं है?'
@iamAhmadshahzad why u not so consistent? Not give finishing touch?#AskAhmad
— Ahmed Saleem (@Ahmadd_Saleem) 7 March 2017
हसन रशीद ने कहा, 'आप ओवररिएक्ट क्यों करते हैं?
@iamAhmadshahzad ap overreact kyn karte ho ? #AskAhmad
— Hassan Rasheed (@HBR29) 7 March 2017
विराट और विलियम्सन को मिल रही सुविधाओं से की तुलना, बने निशाना
अहमद शहजाद इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अपने मौकों, सुविधाओं और सपोर्ट की तुलना विराट से करके आफत मोल ले ली थी. इसके लिए उन्होंने केवल विराट ही नहीं बल्कि साल 2016 में टेस्ट मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) का भी सहारा लिया था, लेकिन भारतीय फैन तो छोड़िए पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने ही उन्हें निशाने पर ले लिया था.
पाकिस्तान पैशन के स्पोर्ट्स एडिटर साज सादिक ने शहजाद के साथ चर्चा को लेकर ट्वीट किया था, 'अहमद शहजाद ने कहा, 'यदि आप मेरी तुलना में विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट को देखेंगे, तो आप यह पाएंगे कि उनको मेरी तुलना में काफी अधिक सपोर्ट मिला है.'
खेल से ज्यादा रहे विवादों में
अहमद शहजाद क्रिकेट से ज्यादा विवादों को लेकर अधिक चर्चा में रहे हैं. डोमेस्टिक नेशनल वनडे कप में अंपायरों के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने पर उन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा था. इससे पहले उन्हें 2016 में ही भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 के बाद अनुशासनहीनता के आधार पर पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था.
शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से खेले 11 टेस्ट मैचों में 43.05 के औसत से 861 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 176 रन रहा है, वहीं उन्होंने 75 वनडे में 2510 रन और 44 टी-20 में 1049 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से मौके का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विराट, रूट और विलियम्सन से तुलना तो कर ली, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह तीनों उनकी तरह विवादित नहीं हैं और तीनों की उपलब्धियों के आगे वह कहीं नहीं ठहरते...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अहमद शहजाद, Ahmed Shehzad, विराट कोहली, Virat Kohli, पाकिस्तान क्रिकेट, Pakistan Cricket, Cricket News In Hindi