Greg Chappell Compares Harry Brook To Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके ग्रेग चैपल ने मौजूदा इंग्लिश स्टार हैरी ब्रूक की तुलना खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर से की है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने चैपल के हवाले से लिखा है, 'हैरी ब्रूक एक सनसनीखेज क्रिकेटर हैं. उनके प्रदर्शन और दृष्टिकोण की तुलना मैं महान सचिन तेंदुलकर से करता हूं.'
चैपल के मुताबिक ब्रूक के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने भारतीय महान बल्लेबाज (सचिन तेंदुलकर) को भी पीछे छोड़ दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा, 'सिर्फ 25 साल की उम्र में ब्रूक तेजी से दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक बन गए हैं. उनके बल्लेबाजी का तरीका बेहद सरल और प्रभावी है.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ब्रूक और सचिन के शुरूआती 15 टेस्ट मुकाबलों की तुलना भी की है. चैपल ने कहा उनके शुरूआती 15 मुकाबलों की तुलना करने पर एक चौंकाने वाली बात सामने आती है. तेंदुलकर ने अपने शुरूआती 15 टेस्ट मुकाबलों में 40 से कम की औसत से 837 रन बनाए थे. जिसमें दो शतक शामिल थे. वहीं ब्रूक ने अपने शुरूआती 15 मुकाबलों में 60 की औसत से 1378 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक शामिल हैं.
ब्रूक का टेस्ट करियर
बात करें ब्रूक के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना पहला मुकाबला आठ सितंबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेला था. उसके बाद से वह अपनी टीम के लिए 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 40 पारियों में 58.48 की औसत से 2281 रन निकले हैं. ब्रूक के नाम टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.
सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट करियर
वहीं बात करें भारतीय दिग्गज के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 1989 से 2013 के बीच कुल 200 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाने में कामयाब रहे. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- PAK vs WI: पाकिस्तान के भविष्य का सफर खत्म! इंजमाम उल हक के भतीजे को फिर मिला बुलावा, टीम हुई अनाउंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं